1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: उत्तर प्रदेश में आधी रात को कई IAS अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची

Lko News: उत्तर प्रदेश में आधी रात को कई IAS अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देर रात कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। विभिन्न विभागों में तैनात इन अधिकारियों को नए पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: उत्तर प्रदेश में आधी रात को कई IAS अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देर रात कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। विभिन्न विभागों में तैनात इन अधिकारियों को नए पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह तबादले राज्य प्रशासन को अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। आइए जानते हैं किन अफसरों को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

समाज कल्याण और पंजीकरण विभाग में बदलाव

समीर वर्मा को सचिव, समाज कल्याण विभाग से हटाकर अब महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर कोई नई नियुक्ति अभी घोषित नहीं की गई है।

खाद्य एवं रसद विभाग को मिला नया आयुक्त

भूपेंद्र एस. चौधरी, जो अब तक सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर कार्यरत थे, को आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश बनाया गया है। यह विभाग राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) का संचालन करता है।

सहकारिता विभाग और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से जुड़े फेरबदल

डॉ. हीरालाल, जो अब तक स्टेट नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के रूप में कार्यरत थे, को आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियां, उत्तर प्रदेश बनाया गया है।

नवीन कुमार जीएस, जो वर्तमान में सचिव, सिंचाई विभाग के पद पर हैं, को अब स्टेट नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यानी वे दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।

गन्ना विभाग में बड़ा बदलाव

  • प्रमोद कुमार उपाध्याय, जो अब तक सचिव, भू-संपदा विनियमन प्राधिकरण (रेरा) में कार्यरत थे, उन्हें आयुक्त गन्ना, उत्तर प्रदेश के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • वहीं पी एन सिंह, जो अभी तक आयुक्त गन्ना के रूप में कार्यरत थे, को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

गृह विभाग और पीसीडीएफ में नई नियुक्ति

वैभव श्रीवास्तव, जो अब तक सचिव, गृह विभाग के रूप में सेवाएं दे रहे थे, उन्हें प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ (उत्तर प्रदेश सहकारी दुग्ध महासंघ लिमिटेड) का पदभार सौंपा गया है।

महिला कल्याण और पंचायतीराज विभाग में बदलाव

बी चंद्रकला को पंचायतीराज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के सचिव पद से अवमुक्त कर दिया गया है। अब वे केवल सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर कार्यरत रहेंगी।

नगर विकास विभाग से पंचायतीराज निदेशालय तक

अमित कुमार सिंह, जो विशेष सचिव, नगर विकास विभाग में तैनात थे, को अब निदेशक, पंचायतीराज नियुक्त किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...