Site icon UP की बात

UP News : जल्द हटेंगे  कई खनन अधिकारी…

लखनऊ : प्रदेश के कई जनपदों  में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहे है खासतौर पर बुंदेलखंड के जनपदों की बात करे तो झांसी,जालौन,हमीरपुर,चित्रकुट,बांदा,महोबा सहित कई जनपदों में भारी पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है उपरोक्त कई जनपदों में पट्टा धारक खनन अधिकारियों से मिलकर जेसीबी एवं पौकलैंड मशीनों को लगाकर लगातार अवैध खनन कर रहे है इसमें खनन अधिकारियों की पूरी संलिप्ता है और कई जनपदों में सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारियों एवं खनन अधिकारियों का अवैध खनन करने के लिये पट्टा धारको से बड़ा गठजोड़ है पट्टा धारक तय मात्रा से अधिक खनन कर रहे है जिस तरह से नादियो का सीना लगातार छलनी हो रहा है इससे कही न कही पर्यावरण के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है जो एनजीटी की गाइड लाइन का उल्लघंन है उसका कही भी पालन नही हो रहा है |

बुंदेलखंड में हो रहे अवैध खनन को लेकर कई बार बांदा,हमीरपुर,झांसी,जालौन जनपदों के खनन अधिकारियों की शासन एवं निदेशालयों को गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई है पट्टा धारक अवैध खनन करने के लिये खनन अधिकारियों को प्रतिमाह एक मोटी रकम दी जाती है मीडिया के माध्यम से जब अवैध खनन की तस्वीरें सामने आती है तो खानापूर्ति के लिये खनन अधिकारी द्वारा टीम बनाकर जांच की जाती है और कुछ लाख रूपये जुर्माना लगाकर पुनः उन्हे खनन करने की अनुमति दे दी जाती है पट्टा धारक लगातार खनन अधिकारी के गठजोड़ से पुनः उसी स्थान पर अवैध खनन शुरू कर देते है यह एक अवैध खनन का बड़ा खेल है जिसमें खनन अधिकारी की बड़ी भूमिका है उपरोक्त जनपदों में पट्टा धारक के क्षेत्र के आस पास के किसानों एवं कई पर्यावरण संस्थाओं ने अवैध खनन एवं खनन अधिकारियों की शिकायतें की  है |

पूर्व में उपरोक्त शिकायतो के आधार पर कई खनन अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई हुई है लेकिन फिर खनन अधिकारियों के कार्यो में सुधार नही हुआ उनके द्वारा लगातार अवैध खनन को बढ़ावा दिया गया शासन एवं निदेशालय के सूत्रों ने बताया है कि बांदा,हमीरपुर,जालौन एवं झांसी साहित अन्य जिलों के खनन अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही हटाने की संस्तुति की गई है वर्तमान में तैनात सचिव एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म एक तेज तर्रार एवं ईमानदार आईएएस अधिकारी है और अवैघ खनन को रोकने के लिये लगातार उनके द्वारा कार्रवाई एवं निर्देश दिये जा रहे है अब साफ तौर पर शासन और निदेशालय पूरी तरह से भ्रष्ट खनन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Exit mobile version