Mathura News: वृंदावन के बाद उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद अब बलदेव में भी श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन सुविधा केंद्र बनाएगा। इसमें वाहन पार्किंग के साथ बहुत ही सस्ती दर पर ठहरने और भोजन की सुविधा दी जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए रात को ठहरने की होगी व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसके निर्माण से बलदेव में दूर से आने वाले श्रद्धालु रात में ठहर सकेंगे। मथुरा में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उसमें श्रद्धालुओं के लिये टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर बनेगा।
विकास परिषद की बुलाई गई बैठक
मंगलवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें जनपद मथुरा के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मथुरा वृदावंन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बलदेव के विधायक पूरन प्रकाश मौजूद रहे। बैठक में चर्चा हुई है और जल्द ही मथुरा के बलदेव में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का निर्माण किया जायेगा।