अलीगढ: टप्पल में यमुना एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट 54 के पास ददर्नाक हादसे में कानपुर के व्यापारी की मौत हो गई। व्यापारी किराए की मैक्स पिकअप से खिलौना का सामान लेकर दिल्ली से कानपुर लौट रहे थे।
हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया। देरशाम स्वजन टप्पल आ गए थे, जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी।
गोविंद नगर के राज वाटिका निवासी 45 वर्षीय नरेंद्र अरोड़ा खिलौने बेचने के कारोबार करते थे।टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर प्वाइंट 54 के पास मैक्स आगे चल रहे डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कंडक्टर साइड के परखच्चे उड़ गए। नरेंद्र कंडक्टर साइड पर ही बैठे थे।
आनन-फानन उन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है। टप्पल थाने के क्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि हादसे के बाद से चालक फरार है। मैक्स पिकअप को कब्जे में ले लिया है। स्वजन कानपुर से आ गए है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।