Site icon UP की बात

LS Election 2024: भाजपा से मिली हुई हैं मायावती! शिवपाल ने लगाया आरोप

Mayawati has joined hands with BJP! Shivpal made allegations

Mayawati has joined hands with BJP! Shivpal made allegations

LS Election 2024: समाजवादी पार्टी के महासचिव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मायावती भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर ही टिकटों का बंटवारा कर रही हैं।

बदायूं में अपने बेटे के समर्थन के दौरान बोली ये बात

बता दें कि शिवपाल यादव बदायूं पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने बेटे आदित्य यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भाजपा के दिए हुए आदेशों का पालन करती हैं। फिर मायावती के तुष्टीकरण के आरोपों पर शिवपाल ने कहा कि ‘उनसे पहले ये पूछिए कि तुष्टिकरण की राजनीति जो भारतीय जनता पार्टी करती है अब ये करने लगी हैं..उन्होंने यहां जितने भी टिकट दिए हैं वो भाजपा के कहने से दिए हैं।

मायावती भाजपा के लिए काम करती हैं

शिवपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती भाजपा के लिए काम कर रही हैं। सपा नेता ने आगे कहा कि, पहले उन्होंने (मायावती) मैनपुरी से गुलशन शाक्य को प्रत्याशी बनाया था फिर उनका टिकट क्यों कट गया, इसके बाद आजमगढ़ से भी प्रत्याशी का टिकट काट दिया। फिर यहां बदायूं में भी उम्मीदवार बदलने में समय नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि बसपा ने ये सब बदलाव भाजपा के कहने पर किया है।

बसपा का वोट खिसक रहा है

फिर भाजपा पर तंज कसते हुए शिवपाल ने कहा कि भाजपा समाज के लिए नहीं बल्कि विघटन के लिए राजनीति करती है। केवल इनकी पार्टी ने भाई को भाई सा लड़ाने का काम किया है। यह बात जनता जानती है इसलिए जनता इनसे नाराज है। जिससे भाजपा की बौखलाहत और बढ़ गई है। आरक्षण की बात पर जवाब देते हुए इन्होंने कहा कि फिर ये लोग जातीय जनगणना क्यों नहीं करवा रहे हैं।

गौरतलब है कि सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव आगामी आम चुनाव के लिए बदायूं से चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले सपा ने यहां शिवपाल यादव को टिकट दिया था लेकिन बाद उम्मीदवार बदल दिया। बता दें कि बदायूं में तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को मतदान होना है।

Exit mobile version