1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Loksabha Election 2024: मायावती ने अलीगढ़ से भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि धन्ना सेठ के सहारे है सरकार

UP Loksabha Election 2024: मायावती ने अलीगढ़ से भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि धन्ना सेठ के सहारे है सरकार

UP Loksabha Election 2024: आगामी आम चुनाव के मद्देनजर अलीगढ़ संसदीय सीट से मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी सरकार तो केवल सेठों के भलाई पर चल रही है। ऐसे में ये तो गरीबों का उत्पीड़न तो करेंगे ही।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Loksabha Election 2024: मायावती ने अलीगढ़ से भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि धन्ना सेठ के सहारे है सरकार

Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय के समर्थन में सासनी गेट स्थित महेश्वरी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को मायावती ने संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला किया उन्होंने कहा कि एक बार फिर ईवीएम वोटिंग मशीनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

गरीब और दलित अल्पसंख्यक का हक छीना

मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आम चुनाव 2024 फ्री एंड फेयर होता तो इवीएम मशीन में कोई और गड़बड़ी नहीं होती ऐसे में इनकी चुनाव में चल रही नौटंकी, जुमलेबाजी और गारंटी काम नहीं करती। ऐसे में बसपा सूप्रीमों द्वारा विपक्ष पर जमकर नकेल कसे हैं। आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार गरीब दलित अल्पसंख्यक लोगों का हक छीनने के फिराक में घूम रहे हैं जिसके कारण युवा बेरोजगार है।

सरकार ने दलितो के अधिकारों का हनन किया

मायावती ने संबोधन के दौरान कहा कि आज युवाओं को किसी भी तरह की नौकरी मौजूदा सरकार के द्वारा नहीं मिली है। दलित वर्ग का सरकार पूरी तरह से हनन करने में लगी है। बसपा सुप्रीमो ने अपने पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि जो आम लोगों की मांग थी उसी को आकलन करते हुए अलीगढ़, मथुरा और हाथरस के प्रत्याशियों को हमने कमान सौंप दी है। वहीं भाजपा और कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम और दलित विरोधी पार्टी की संज्ञा दी।

बसपा ने अपने शासनकाल में सभी का किया सम्मान

मायावती ने कहा कि आज वर्तमान समय में महंगाई अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है। ऐसे में आम जनमानस को अपने परिवार को पालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन फिर भी सरकार में बैठे लोग योजनाओं की दुहाई देकर लोगों के छल रहे हैं। पर जमीनी स्तर पर जाएं तो गरीब और गरीब हो चुका है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। मौजूदा सरकार केवल अमीर लोगों और धन्ना सेठों के लिए है गरीब लोगों के लिए कुछ भी नहीं। बेशक इससे कुछ लोगों को फायदा हुआ होगा पर हमारी सरकार सभी वर्गों को समान दृष्टि से देखती है और सभी को एक समान अवसर प्रदान करती है।

‘धन्ना सेठों के सहारे भाजपा सरकार’

अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को बेचने का काम तेजी से हो रहा है। ऐसे में अभी तक जनता को सरकार के योजनाओं के लाभ नहीं मिल रहे हैं। यह वही पार्टी के लोग हैं जो महंगाई का दंश गरीब और असहाय जनता को देने में झिझक नहीं रहे हैं। लेकिन अपना नाम बढ़ाने के लिए सिर्फ झूठे दावे करते हैं और धन्ना सेठों के सहारे यह सरकार चलाते हैं। ऐसा किसी भी रूप में होने नहीं दिया जाएगा। फिर मायावती ने कहा कि वह जनता से आग्रह करती हैं कि एक-एक वोट को ध्यान में रखते हुए बसपा प्रत्याशी के मत में वोट दें। जिससे बसपा मजबूत हो सके और आपको मजबूत कर सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...