LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के तहत जौनपुर ससंदीय सीट पर 25 मई को छठवें चरण के अंतर्गत मतदान होना है। ऐसे में सारी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती मंगलवार को जौनपुर में जनसभा को संबोधित करने आ रही हैं।
मायावती के जनसभा के लिए तैयारियां पूर्ण
मायावती के जनसभा को लेकर जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने कहा कि BSP सुप्रीमो मायावती सदर लोकसभा क्षेत्र के बक्शा के सवंसा गांव में मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग पहुंचकर जौनपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी श्याम सिंह यादव और मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से कृपा शंकर सरोज के पक्ष में लोगों से वोट करने को कहेंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दें कि इस जनसभा के आयोजन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
आम चुनाव 2024 में यहां से मायावती की पहली जनसभा
आम चुनाव में जहां पर हर पार्टियां अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत चुनावी मैदान पर झोंक चुकी हैं। जैसे कि भाजपा के नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्या, बृजेश पाठक सहित तमाम नेता अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए चुनावी धार दे रहे है।
वहीं एक ओर BSP सुप्रीमो मायावती का आज जौनपुर जिले में पहली चुनावी जनसभा है जिसे वो संबोधित करने के लिए जौनपुर आ रही हैं। मायावती आज इस जनसभा के जरिए जौनपुर की दोनों संसदीय सीटों को साधने का प्रयास करेंगी और अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगी।