LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर बीएसपी सुप्रीमो 18 मई को रैली करने जा रही हैं। बता दें कि बसपा के लिए यह सीट हमेशा से ही खतरे की घंटी रही है। यह ऐसे भी समझा जा सकता है कि अभी तक फूलपुर से सिर्फ एक बार बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी वहीं इलाहाबाद संसदीय सीट से बसपा का आज तक खाता ही नहीं खुला है।
बसपा सुप्रीमो मायावती 2 साल बाद प्रयागराज से बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा व रैली करने के लिए आ रही हैं। वह 18 मई को प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी और अपने बिखरे वोटरों को समेटने का प्रयास करेंगी।
पार्टी के प्रयागराज मंडल प्रभारी साबिर सिद्दीकी ने बताया कि बसपा प्रमुख के आने से कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ेगा। हम लोग जनसभा की तैयारी में जुटे हैं। 21 मई को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली भी प्रयागराज में जनसभा करने आ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले मायावती प्रयागराज में 2022 के विधानसभा चुनाव में आई थी और लोगों को संबोधित किया था लेकिन मायावती को यहां के 12 सीटों पर मात्र निराशा ही हाथ लगी थी। वहीं पार्टी के प्रयागराज मंडल प्रभारी साबिर सिद्दीकी ने कहा कि बसपा प्रमुख के जनसभा को संबोधित करने से कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ेगा।
फूलपुर के आम चुनाव के इतिहास में सिर्फ एक बार बसपा को जीत मिली थी। वह वर्ष था 2009 के लोकसभा चुनाव का, जब मायावती ने कपिलमुनि करवरिया को अपना प्रत्याशी बनाकर फूलपुर से उतारा था। उस चुनाव को कपिलमुनि जीते थे और यह सीट बसपा के खाते में गई थी।
पर उसके बाद बसपा प्रत्येक आम चुनाव में प्रत्याशी तो मैदान पर उतारती है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं आम चुनाव 2024 में मायावती ने इलाहाबाद से रमेश सिंह पटेल को तो फूलपुर सीट से जगन्नाथ पाल को प्रत्याशी के रूप में मैदान पर उतारा है।