Site icon UP की बात

Lko News: आम चुनाव 2024 हारने के बाद मायावती का बड़ा बयान

Mayawati will hold a rally in Prayagraj on May 18, will try to collect votes after 2 years

आम चुनाव 2024 की मतगणना कल यानी मंगलवार 4 जनू 2024 को पूरी हो गई। इस मतगणना में सबसे ज्यादा 291 सीटें एनडीए को मिली है वहीं दूसरे नंबर पर इंडी गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। वहीं बसपा का खाता तक नहीं खुला।

आपको बता दें कि आम चुनाव 2019 में बसपा और सपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और इससे दोनों ही दलों को फायदा हुआ था पर इस बार सपा इंडी गठबंधन के साथ थी और मायावती ने अकेले के दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। जो कि शुरुआती स्तर पर सटीक लगा पर बाद में यह स्पष्ट हो गया कि बसपा इस बार अपने नाव को बचाने में कामयाब नहीं होने वाली है। वहीं लोस चुनाव में हार के बाद मायावती ने बड़ा बयान दिया है।

मायावती ने दी यह प्रतिक्रिया

आम चुनाव के नतीजों के बाद मायावती की पहली प्रतिक्रिया आई है। चुनाव के आए नतीजों को देखें तो बीएसपी का भयंकर नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने जिन अन्य जातियों को टिकट दिया उन्हे वोट नहीं मिला और अब सोच-समझकर ही टिकट बांटा जाएगा। उन्हें मुसलमानों, पिछड़े समाज के उम्मीदवारों के नतीजों से बहुत बड़ा झटका मिला है। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी आत्म मंथन और समीक्षा के लिए तैयार हैं। मेरी अपनी जाति ने बीएसपी को वोट नहीं किया, हालांकि मायावती के दावा करते हुए कहा कि चुनाव के आंकड़े उनके साथ नहीं हैं, इस चुनाव में जाति के वोटर 3 हिस्से में विभाजित हो गए।

Exit mobile version