1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hathras Incident: मायावती ने बाबा भोले पर दी प्रतिक्रिया, कहा- गरीब ऐसे बाबा के अंधविश्वासी बहकावे में न आएं

Hathras Incident: मायावती ने बाबा भोले पर दी प्रतिक्रिया, कहा- गरीब ऐसे बाबा के अंधविश्वासी बहकावे में न आएं

हाथरस में संत्संग के बाद मची भगदड़ मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती ने बड़ा बयान देते हुए गरीबों से कहा कि उन्हें ऐसे अंधविश्वासी बाबा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और इस भगदड़ में संलिप्त दोषियों पर कठोर-से-कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Hathras Incident: मायावती ने बाबा भोले पर दी प्रतिक्रिया, कहा- गरीब ऐसे बाबा के अंधविश्वासी बहकावे में न आएं

हाथरस में संत्संग के बाद मची भगदड़ मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती ने बड़ा बयान देते हुए गरीबों से कहा कि उन्हें ऐसे अंधविश्वासी बाबा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और इस भगदड़ में संलिप्त दोषियों पर कठोर-से-कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

सिकंदराराऊ में हुए भगदड़ पर मायावती का प्रतिक्रिया

हाथरस के सिकंदराराऊ में हुई भगदड़ हादसे में बसपा की प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखंडवाद के बहकावे में आकर अपने दुख व पीड़ा को और न बढ़ाएं इनसे दूर ही रहें। वहीं मायावती ने भगदड़ में करीब 121 लोगों की मौत को चिंताजनक बताया है। उन्होंने बाबा भोले सहित अन्य दोषियों के विरुद्ध कड़ी कर्यवाही करने की मांग की है।

क्या लिखा मायावती ने एक्स पर

शनिवार को मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि “देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखंडवाद के बहकावे में आकर अपने दुख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए”, बस यही सलाह है। बल्कि डॉ. अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर सत्ता हाथों में लेकर तकदीर बदलनी होगी। यानी इन्हें BSP से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे कांड से बच सकते हैं।

मायावती ने लिखा कि हाथरस कांड में, बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी संलिप्त हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो। वहीं इसी तरह के अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी है। आगे मायावती ने सरकार से कहा कि वह अपने राजनैतिक स्वार्थ में ढीला नहीं होना चाहिए ताकि लोगों को आगे ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न न हो और लोगों को अपनी जान न गवानी पड़े।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...