मेरठ : जनपद मे आए दिन थानों में और बाहर पुलिसकर्मियों द्वारा अपशब्द और आपस में ही लड़ाई झगड़े की शिकायतें सामने आती रहती हैं।
वहीं दूसरी तरफ तो पुलिस प्रशासन अनुशासन का पाठ पढ़ाता है खुद से पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार करने के मामले सामने आ रहे हैं।
मामला थाना खरखौदा का है जहां थानाध्यक्ष की जाीप के चालक सिपाही सतीश कुमार ने नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया।
थाने में तैनात एक दरोगा ने ड्राइवर को रोकने के का प्रयास किया तो उससे भी नशेड़ी ने अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं ड्राइवर ने गाड़ी में लगे वायरलेस सेट पर भी अपशब्द कहे। जिसको कई अधिकारियों ने सुना। ड्राइवर शराब के नशे में कई घंटे थाने में ही उत्पात मचाता रहा।