मेरठ : शहर की जनता को सुरक्षा का संदेश देने और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए एडीजी के साथ तमाम जिले की फोर्स ने शहर में फुट पेट्रोलिंग की।
बताते चलें पिछले कुछ दिनों में शहर में हुई घटनाओं के बाद खुद एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल जिले भर की पुलिस के साथ सड़क पर मुस्तैद नजर आए। इस दौरान एडीजी ने हापुड़ अड्डे से बेगमपुल चौराहे तक फुट पेट्रोलिंग का अभियान चलाया।
फुट पेट्रोलिंग के दौरान एडीजी के साथ जिले भर की फोर्स मौजूद रही। इस बीच जहां पुलिसकर्मियों ने रास्ते में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली। वहीं, बिना मास्क घूमने वाले लोगों की चेकिंग भी की गई।
इसी के साथ पहली बार बिना मास्क पहने मिले व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। एडीजी राजीव सब्बरवाल ने बताया कि शहर की जनता में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के उद्देश्य से पुलिस द्वारा हर सप्ताह फुट पेट्रोलिंग का अभियान चलाया जाता है।