मेरठ : हर्ष फायरिंग रोकने को लेकर जिले की पुलिस भले ही तमाम तरह के दावे करती हो। लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होने वाली हर्ष फायरिंग की वीडियो पुलिस के इन दावों की पोल खोलने को काफी हैं।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक बार फिर हर्ष फायरिंग के दो वीडियो वायरल हुई हैं। जिसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रही है।
दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी के साथ वायरल हुई। जिनमें तीन युवक एक समारोह में लगे टेंट में डीजे पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। तीनों युवक हाथों में पिस्टल लेकर उसके साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं।
इसी के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर रहे हैं। वह तो गनीमत रही कि इस दौरान कोई गोली का शिकार नहीं बना। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियो को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलादनगर का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहे दो युवक भी प्रहलाद नगर के ही निवासी बताए जा रहे हैं। उधर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रही है।