Site icon UP की बात

Meerut News: सीएम ने ईएसआई अस्पताल का किया भूमि पूजन,148 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

Meerut News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के कंकरखेड़ा में आंबेडकर रोड स्थित मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने भूमि अस्पताल का पूजन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही तैयारियों में जुटे रहे। वहीं सीएम के लिए कैलाशी अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है।

148 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

आपको बता दें कि मेरठ में 148 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल बनने जा रहा है। वहीं इस100 बेड के अस्पताल से करीब एक लाख कर्मचारियों और उनके परिवार को भी फायदा होगा। इसी कडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें वर्चुअल रूप से जुडे रहे।

बीमित कर्मचारियों को होगा फायदा

दरअसल, इस अस्पताल के निर्माण से बीमित कर्मचारी को सबसे अधिक फायदा मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आम जनता के लिए ओपीडी की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इसके लिए लोगों को 10 रुपये की पर्ची कटवानी होगी। वहीं मेरठ के अलावा आसपास के जिलों के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा। अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

Exit mobile version