ग्रेटर नोएडः पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना जन संवाद कर रहे हैं। बैठक में एनसीआर को किस तरह से स्वच्छ और साफ रखा जाय इसको लेकर जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं।
खासकर कूड़ा निस्तारण और पराली जलाने जैसी गंभीर समस्याओं के निस्तारण के लिए लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं।
एनसीआर का पर्यावरण को शुद्ध और सुरक्षित रखने और नोएडा को हरित नोएडा बनाने के लिए बड़ी कार्य योजना तैयार की जा रही है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यह मंत्री जी की अच्छी पहल है।
बैठक में गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव वन मनोज सिंह एवं नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा आथॉरिटी के सीईओ एनजी रविकुमार, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष वर्मा, यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह एवं तीनों प्राधिकरणों के कई अधिकारी मौजूद हैं।