Site icon UP की बात

डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर बैठक, केंद्रीय मंत्री ने सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाई

(कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते केंद्रीय मंत्री)

महराजगंजः जनपद के कोल्हुई में आज केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बता दें कि आगामी 21 जून को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में दौरा है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताते हुये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि 21 जून को डिप्टी सीएम के आगमन के कार्यक्रम को सफल बनाना है।

(कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री)

इसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष में जो हमने कार्य किए हैं उनको जन जन तक पहुचाने के लिए पार्टी ने एक योजना बनाई है। जिसमें 30 मई से लेकर 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। इसी परिपेक्ष में हर लोकसभा में एक जनसभा का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 21 जून को मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य महाराजगंज दौरे पर आ रहे हैं। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठक की गई है। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई है।

महाराजगंज से संवाददाता सुनील कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Exit mobile version