1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sultanpur News: भारतीय वायु सेना का सैन्य प्रदर्शन, DM और SP रहे मौजूद

Sultanpur News: भारतीय वायु सेना का सैन्य प्रदर्शन, DM और SP रहे मौजूद

शनिवार को सुल्तानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कूरेभार के अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप एयर फोर्स के अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंचे। इसके बाद सेना के जहाज आना शुरू हुए। फिर करीब 11 बजे एयरस्ट्रिप पर सुखोई व मिराज जैसे जंगी जहाजों ने उड़ान भरना शुरू किया।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Sultanpur News: भारतीय वायु सेना का सैन्य प्रदर्शन, DM और SP रहे मौजूद

सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप पर शनिवार को कुल 2 घंटे ही फाइटर विमानों का एयर शो हुआ। 3.5 किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम के मद्देनजर 12 किमी मार्ग बंद कर रूट डायवर्ट किया गया। इससे पहले साल 2021 में पहली बार एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन ने टच एंड गो किया था।

शनिवार को सुल्तानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कूरेभार के अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप एयर फोर्स के अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंचे। इसके बाद सेना के जहाज आना शुरू हुए। फिर करीब 11 बजे एयरस्ट्रिप पर सुखोई व मिराज जैसे जंगी जहाजों ने उड़ान भरना शुरू किया। सेना के अधिकारियों के साथ डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, भाजपा के विधायक व अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। इस बीच आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण भी एयर शो देखने पहुंचे थे।

जैसे ही जंगी जहाज उड़ान भरते लोग तालियां बजाने लगते, उधर आसमान में हल्के-हल्के बादल आते देख ठीक एक बजे एयर शो रोक दिया गया। आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अरवलकीरी करवत गांव के पास बनी एयर स्ट्रिप पर किया था। लोकार्पण के मौके पर एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के सुखोई, जगुआर व मिराज जैसे लड़ाकू जहाजों ने आसमान में करीब एक घंटे तक करतब दिखाए थे।

पीएम मोदी खुद एयरफोर्स के हरक्युलिस जहाज से एयर स्ट्रिप पर उतरे थे। वही 22 जून को भी सेना के अधिकारियों ने डीएम जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अरवल कीरी करवत गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बने एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया था। अभ्यास को लेकर सेना से जुड़े अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए थे।

सेना के अधिकारियों ने सारंगपुर में स्थित राजकीय आईटीआई में अपना ठिकाना बनाया है। 23 जून को यूपीडा ने एयर स्ट्रिप सेना को हैंडओवर किया था लखनऊ से गाजीपुर तक बने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लागत 22.494 करोड़ रुपए है। अक्टूबर साल 2018 से इसका निर्माण शुरू हुआ था। जो सितंबर 2021 में बनकर कंप्लीट हुआ था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...