1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Political News: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर मंत्री नंदी का तीखा जवाब

Political News: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर मंत्री नंदी का तीखा जवाब

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर दी गई टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कड़ा प्रहार किया है|

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Political News: अखिलेश यादव की टिप्पणी पर मंत्री नंदी का तीखा जवाब

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर दी गई टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि अखिलेश का बयान इस बात का संकेत है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य सही नहीं है और उन्हें तुरंत किसी अच्छे मनोचिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

जनता के विश्वास पर सवाल उठाने का प्रयास

मंत्री नंदी ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता अखिलेश के अहंकार को करार जवाब देगी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अखिलेश जिस चुनाव आयोग को मरा हुआ कह रहे हैं, वही आयोग लोकसभा चुनाव के समय निष्पक्ष कैसे था? बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और झारखंड जैसे राज्यों में हुए चुनावों में भी आयोग की निष्पक्षता पर सवाल नहीं उठे, लेकिन मिल्कीपुर में हार की स्थिति देखते हुए आयोग पर ऐसी टिप्पणी करना अनुचित है।

लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं पर अविश्वास का आरोप

मंत्री नंदी ने कहा कि सपा प्रमुख की चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी उनके लोकतांत्रिक और सांविधानिक व्यवस्थाओं पर अविश्वास को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की यह आदत बन गई है कि जब भी हार सामने दिखती है, तो वे ईवीएम और चुनाव आयोग पर अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर देते हैं। यह उनके द्वारा अपने खोए हुए जनाधार और अकर्मण्यता को छिपाने का प्रयास है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...