1. हिन्दी समाचार
  2. Sultanpur
  3. SLN LS ELECTION 2024: मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राज्यमंत्री दयाशंकर बोले:- योगी के शासन में गुंडा राज खत्म

SLN LS ELECTION 2024: मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राज्यमंत्री दयाशंकर बोले:- योगी के शासन में गुंडा राज खत्म

LS ELECTION 2024: आम चुनाव 2024 के तहत सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के लिए प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह सुल्तानपुर पहुँचे और चुनाव प्रचार किया और भाजपा पार्टी को वोट देने की बात कही। बता दें कि चुनावी सभा करने के लिए मेनका गांधी सदर विधानसभा महमूदपुर, सलाहपुर और सेमरी गई थी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
SLN LS ELECTION 2024: मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राज्यमंत्री दयाशंकर बोले:- योगी के शासन में गुंडा राज खत्म

LS ELECTION 2024: आम चुनाव 2024 के तहत सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के लिए प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह सुल्तानपुर पहुँचे और चुनाव प्रचार किया और भाजपा पार्टी को वोट देने की बात कही। बता दें कि चुनावी सभा करने के लिए मेनका गांधी सदर विधानसभा महमूदपुर, सलाहपुर और सेमरी गई थी।

मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पहले के सरकारों में अपराधियों का बोल-बाला हुआ करता था। और आपके हर जिले में एक-एक अपराधी होता था जो कि उस जिले को चलाता था। पर आज योगी ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि आज जेल का ताला भी यदि खोल दिया जाए और अपराधियों को भागने के लिए कह दिया जाए तो वह नहीं भाग सकते। अपराधी जेल में रहना चाहते हैं।

मंत्री ने ये भी कहा कि इस बार मोदी लहर की सुनामी है। इस बार भाजपा का 400 पार का नारा है और उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें हम लोगों को पक्ष में जाने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार कांग्रेस को एक सीट मिली थी रायबरेली से और रायबरेली को छोड़ सोनिया ने सुरक्षित राज्यसभा में राजस्थान से जाने का मन बनाया। राहुल बाबा को यहां(अमेठी) से स्मृति ने हराया तो केरल के वायनाड चले गए। केरल से आए तो रायबरेली से गुपचुप तरीके से अपना नॉमिनेशन पत्र भर दिया।

कांग्रेस को 75 सालों में अमेठी-सुल्तानपुर और रायबरेली से नहीं मिला एक भी नेता

दयाशंकर ने कहा कि इतने सालों के बाद भी अमेठी-रायबरेली और सुल्तानपुर में कांग्रेसी एक भी नेता नहीं बना पाए जिसको ये टिकट दे सकें। दूसरा टिकट अमेठी में दिया तो अपने प्रतिनिधि को दिया। इसलिए आप आगे देखेंगे कि रायबरेली में उनकी जमानत अब जब्त होने वाली है।

हनुमान मंदिर जाने पर किया कटाक्ष

वहीं सोमवार को रायबरेली में राहुल गांधी के, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना पर भी उन्होंने कटाक्ष किया। उन्होंने मीडिया के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि इनको भगवान याद आ रहे हैं ये अच्छी बात है। भगवान इनको सद्बुद्धि प्रदान कर रहे हैं, क्योंकि ये पहले भगवान को मानते नहीं थे और कहते थे राम है ही नहीं। देवी देवता है ही नहीं। वहीं जेपी नड्डा के दिए बयान कि, हमें आरएसएस की अब जरूरत नहीं विषय पर उन्होंने कहा सभी आरएसएस के कार्यकर्ता हैं और आरएसएस से निकले हुए लोग हैं और आरएसएस के दिशा निर्देश के अनुरूप ही हम लोग कार्य करते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...