यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर विपक्ष पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन की तुलना मेंढकों से की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी मेंढकों को एक साथ तराजू में नहीं तोला जा सकता, ठीक इसी तरह विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सकता। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गुलाब देवी ने गुरुवार को चंदौसी स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने विपक्ष की एकजुटता को लेकर कहा कि जिस तरह से सभी मेंढकों को एक साथ तराजू में नहीं तोला जा सकता ठीक उसी तरह विपक्ष कभी एकजुट नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है। विपक्ष का विचारधारा निजी है, सभी की स्वार्थी विचारधारा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वार्थी विचारधारा के बिना एजेंडे को लिए आगे बढ़ रही है यह कभी एक नहीं हो सकते।
गुलाब देवी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में पुनः बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 24 के चुनाव में सभी सीटें जीतेगी। उन्होंने पीएम मोदी के साथ ही सीएम योगी की भी तारीफ करते हुए कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि इस समय हमारे बीच में दो योगी हैं। एक पीएम मोदी जो हमारे कर्मयोगी हैं और दूसरे सीएम योगी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 2014 से देश निरंतर आगे बढ़ रहा है और 2024 में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है। गुलाब देवी ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के अवतार के रूप में जन्म लिया है और वह गरीबों की मदद कर रहे हैं।