उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद महोबा पहुंचे, जहां उन्होंने संवैधानिक जनयात्रा के तहत समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। इस यात्रा का उद्देश्य निषाद जाति सहित 66 सूचियों को अनुसूचित जाति (SC) का दर्जा दिलाने की मांग को आगे बढ़ाना है। इस दौरान बाइक रैली निकालकर कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में जुटने की अपील की गई।
मंत्री संजय निषाद ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी, मायावती, शिवपाल यादव और चंद्रशेखर रावण पर उन्होंने सीधा हमला बोला और औरंगजेब के नाम को लेकर भी विरोधियों पर तंज कसा।
राहुल गांधी पर हमला: “बहरूपिया नेता”
डॉ. संजय निषाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को “बहरूपिया नेता” बताया और कहा कि यदि संविधान लागू हुआ होता, तो निषाद जाति आज भी सड़कों पर संघर्ष नहीं कर रही होती। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 66 समूहों को संविधान से वंचित रखा, जिसके कारण अब आरक्षण की मांग उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विरोध में कार्य करती रही है।
शिवपाल यादव और मायावती पर भी निशाना
मंत्री ने शिवपाल यादव के सीएम योगी पर दिए बयान का जवाब देते हुए कहा कि हम केवल मुद्दों पर काम कर रहे हैं, इसलिए जनता हमारे साथ है। उन्होंने विपक्षी दलों को जनता विरोधी करार दिया और आरोप लगाया कि ये दल पिछड़ों और दलितों के नाम पर केवल वोट मांगते हैं, लेकिन उनके विकास के लिए कुछ नहीं करते।
मायावती द्वारा सरकार पर धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब धर्म विशेष के लोगों को अपराधी और आतंकवादी बनाने का काम किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार सभी समुदायों को बिना किसी भेदभाव के अवसर दे रही है, जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पेशेवर शामिल हैं।
औरंगजेब को लेकर दिया विवादित बयान
मंत्री संजय निषाद ने औरंगजेब को आदर्श बताने वालों पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो लोग औरंगजेब का प्रचार कर रहे हैं, वे अपने बच्चों के नाम भी औरंगजेब रखें।
सीओ संभल के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया
संभल के एक सीओ द्वारा दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका निजी बयान है, फिर भी उनसे स्पष्टीकरण लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हिंदू-मुस्लिम एकता में विश्वास रखती है और सभी को समान अवसर प्रदान कर रही है।
चंद्रशेखर रावण पर निशाना
नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण द्वारा दलितों पर अत्याचार के आरोपों पर संजय निषाद ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “जिसका नाम ही रावण हो, वह अच्छी बात कैसे करेगा?” इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
बीजेपी-निषाद पार्टी गठबंधन और सीटों पर चर्चा
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी और बीजेपी का गठबंधन बरकरार रहेगा, लेकिन सीटों को लेकर अभी चुप्पी साधी गई है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 200 सीटें निषाद बाहुल्य हैं, जो चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।