1. हिन्दी समाचार
  2. Sultanpur
  3. Sln News: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने सरकार की योजनाओं को बताया “ग्राम विकास का मॉडल”

Sln News: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने सरकार की योजनाओं को बताया “ग्राम विकास का मॉडल”

Ram Naresh Tripathi Auditorium में हुआ कार्यक्रम, लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Sln News: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने सरकार की योजनाओं को बताया “ग्राम विकास का मॉडल”

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर क्षेत्र के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी-योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

Modi Government की योजनाएं मुसलमानों को दे रहीं नई दिशा: अंसारी

मंत्री दानिश अंसारी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाएं आज देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं। उन्होंने बताया कि Waqf Amendment Act के ज़रिए गरीब मुस्लिम समुदाय को उनके अधिकार दिलाए जा रहे हैं।

अंसारी ने कहा, “पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा मिला। समाजवादी पार्टी ने केवल सत्ता का लाभ उठाया, जबकि हमारी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ काम किया है।”

मदरसों में Modern Education और युवाओं को Skill Development से जोड़ा गया

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में Infrastructure Development पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि मदरसों में अब Modern Education, NCC और NSS को जोड़ा गया है जिससे वहां पढ़ने वाले छात्र भी मुख्यधारा से जुड़ सकें।

Triple Talaq से मुक्ति और स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ा Muslim Share

दानिश अंसारी ने बताया कि Triple Talaq जैसी कुप्रथा को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को न केवल न्याय दिया गया बल्कि उन्हें Skill Training के ज़रिए आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च की गई कुल राशि में से 30% से अधिक हिस्सा मुस्लिम समाज पर खर्च हुआ है।

ईद की सौगात और भाईचारे का संदेश

उन्होंने यह भी बताया कि ईद के अवसर पर सरकार द्वारा दी जा रही सौगातें, खासतौर पर Pasmanda Muslims और गरीब तबके के लिए, सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हर तबका खुशी से त्योहार मना सके।

राजनीतिक विरोधियों पर निशाना

मंत्री ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता मुस्लिम समाज को गुमराह कर अपना राजनीतिक स्वार्थ साध रहे हैं। लेकिन अब समाज समझ चुका है कि असली विकास कौन कर रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...