Site icon UP की बात

जेसीबी से हो रहा मनरेगा का काम!, सफाई में बोले प्रधान प्रतिनिधि- ‘ग्रामीणों के चंदे से हो रहा है कार्य’

बलियाः खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां मनियर ब्लॉक अंतर्गत जिगीडिसर गांव में योगी सरकार द्वारा बनाई जा रही अमृत सरोवर योजना में मनरेगा मजदूरों की अनदेखी की जा रही है। मनरेगा योजना में मजदूरों की जगह जेसीबी से खुदाई की जा रही है। सरकार की मंशा है कि मनरेगा मजदूरों से काम कराए जाने पर मजदूरों की आमदनी बढ़ेगी। सरकार के साफ निर्देश हैं कि अमृत सरोवर योजना में मनरेगा मजदूर ही काम करेगा। लेकिन सरकार के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए ग्राम प्रधान मनरेगा मजदूरों की जगह जेसीबी से खुदाई करा रहे हैं।

वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्वाला प्रसाद ने सफाई देते हुए बताया कि साढ़े नौ बीघा में सीधेश्वर नाथ का पोखर खुदाई के लिए सरकार से अनुमति मिली थी। लेकिन पोखर निर्माण में मनरेगा के तहत जेसीबी की अनुमति नहीं मिली। गांव के कुछ लोग भी जेसीबी का विरोध कर रहे थे। इसलिए इस काम को गांव वालों के चंदे की मदद से करवाया गया। यह पोखर अब लगभग बनकर तैयार हो गया है। वहीं मनरेगा का पैसा भी ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है।

बलिया से संवाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Exit mobile version