1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: नोएडा सेक्टर-62 से मामूरा तक बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, 7 करोड़ खर्च, 6 महीने में होगा निर्माण

Noida News: नोएडा सेक्टर-62 से मामूरा तक बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, 7 करोड़ खर्च, 6 महीने में होगा निर्माण

नोएडा में सेक्टर-62 मॉडल टाउन से मामूरा तक 2.5 किमी लंबा मोबिलिटी कॉरिडोर बनेगा। 7 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी। 30 अप्रैल तक टेंडर, 1 मई को बिड ओपन होगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा सेक्टर-62 से मामूरा तक बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, 7 करोड़ खर्च, 6 महीने में होगा निर्माण

नोएडा के सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक बनने वाला मोबिलिटी कॉरिडोर अब हकीकत बनने जा रहा है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का टेंडर जारी कर दिया है, जिसमें 7 करोड़ रुपये की लागत से 2.5 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह योजना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटे क्षेत्र में ट्रैफिक की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैयार की गई है।

टेंडर प्रक्रिया और निर्माण अवधि

  • टेंडर आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2025
  • बिड ओपनिंग डेट: 1 मई 2025
  • निर्माण की समयसीमा: 6 महीने
  • लागत: लगभग 7 करोड़ रुपये

पिछली बार मानकों पर खरी नहीं उतरने के कारण कोई एजेंसी चयनित नहीं हो सकी थी, लेकिन अब नए सिरे से प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कॉरिडोर की विशेषताएं और उद्देश्य

  • कुल लंबाई: लगभग 2.9 किमी
  • मुख्य स्थान: मॉडल टाउन गोलचक्कर से मामूरा तक
  • लक्ष्य:
  • लंबी और कम दूरी वाले ट्रैफिक को अलग करना
  • जाम से राहत देना
  • सड़क सुरक्षा और सौंदर्यीकरण
  • सर्विस रोड के जरिए ट्रैफिक डायवर्जन

कम दूरी वाले वाहन सर्विस रोड से निकलेंगे

प्राधिकरण का उद्देश्य है कि कम दूरी का ट्रैफिक मुख्य मार्ग पर न जाकर सर्विस रोड से निकले, जिससे मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव कम हो। इससे यात्रा तेज, सुरक्षित और सुगम हो सकेगी।

गोलचक्कर छोटा करने और ऑटो स्टैंड की योजना

  • मॉडल टाउन गोलचक्कर का आकार छोटा किया जा रहा है, जिससे वाहन मुड़ सकें आसानी से।
  • इसके निकट सार्वजनिक शौचालय हटाया जाएगा।
  • छिजारसी की ओर ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड बनाए जाएंगे ताकि अंतिम मील तक परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ हो।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...