Loksabha Election 2024: PM Modi ने Agra संसदीय सीट से लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को जातियों के संबंध में ऐसा करने से बार-बार मना किया है और वे हर बार ऐसा करते हैं ऐसे में उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ठुकरा देती है।
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की आगरा संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 9 जातियों का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए।
आगरा संसदीय सीट से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में हमारे कुर्मी, मौर्य, कुशवाहा, यादव, जाट, गुर्जर, राजभर तेली पाल… जैसी अनेक ओबीसी जातियां हैं जिनके पास भारत के संविधान द्वारा हक दिया गया है। पर इस हक को इनसे छीनकर सपा और कांग्रेस अपने चहेते वोटबैंक के झोले में डालना चाहते हैं।
पीएम ने कहा कि सपा अपने वोट बैंक के खातिर यादवों से ही सबसे बड़ा विश्वासघात करने मों लगी है। मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब कांग्रेस ने तो ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर भारत में रिजर्वेशन लाकर रहेगी। इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए।
पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है। दोनों मिलकर भाषण में तो OBC-OBC करते हैं और पिछले दरवाजे से OBC का ही हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने में लगे हुए हैं।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती ही रहती है। ऐसे में वह संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा रखी है। इसी कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, तो कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत करने से नहीं हिचकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘SC,ST,OBC के हक पर डाका डालने और बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले INDI गठबंधन वालों दिवार पर लिखा हुआ पढ़ लो और सुन लो कि ‘जब तक मोदी जिंदा है तब तक ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना होगा’। हमारा संकल्प है- जो भी भ्रष्टाचारी हैं उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है वह लूट का पैसा गरीबों को वापस मिलेगा।’