Site icon UP की बात

Varanasi LS Election 2024: मोदी करेंगे आज वाराणसी में रोड शो, कल 12 स्टेट के सीएम होंगे नामांकन में शामिल

Modi will hold a road show in Varanasi, tomorrow CMs of 12 states will be included in the nomination

Modi will hold a road show in Varanasi, tomorrow CMs of 12 states will be included in the nomination

LS Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में 6 किलेमीटर रोड शो का आयोजन करेंगे। यह आयोजन बीएचयू से शाम को 4 बजे शुरू होगा जो काशी विश्वनाथ मंदिर तक चलेगा। इस बीच करीब 5 घंटे मोदी जनता के बीच रहेंगे और कल वे यहां से नामांकन पत्र भरेंगे।

वाराणसी में पीएम मोदी के साथ रथ भ्रमर पर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे। वहीं मोदी के रथ के साथ दूसरी गाड़ियों में सीनियर भाजपा लीडर्स रहेंगे। इस आयोजन के अंतर्गत भाजपा करीब 10 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी में है जिसके लिए 5 लाख घरों में भारतीय जनता पार्टी ने निमंत्रण पत्र भेजे हैं।

मोदी के आयोजन के देखते हुए पूरे रूट को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है

SPG और अर्द्धसैनिक बल के साथ-साथ तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पूरे रूट को नो फ्लाइंग जोन बनाया गया है। रोड शो के रास्ते में पड़ने वाली दुकानें बंद रहेंगी।

रोड शो में मिनी भारत की झलक

बीजेपी रोड शो में मिनी भारत की झलक दिखाएगी। गंगा किनारे बसे विभिन्न समुदाय के लोग अपनी संस्कृति के साथ उनका स्वागत करेंगे। इससे पीएम देश-दुनिया को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश देने का प्रयास करेंगे। बता दें कि पिछले 2 चुनावों में भी ऐसे ही कर चुके हैं रोड शो पीएम मोदी पर इस बार मेगा रोड शो करने का प्लान है।

अब जानिए मोदी के रोड शो के बारे में…

प्रधानमंत्री के लगभग 6 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शाम 4 बजे होगी। प्रधानमंत्री BLW गेस्ट हाउस से BHU गेट पर पहुंचेंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो का शुभारंभ होगा।

सबसे पहले पीएम लंका चौराहे से सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद चौक होते हुए मैदागिन जाएंगे, जहां काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वापसी में मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बता दें कि तीन विधानसभाओं से गुजरते हुए मोदी का रोड शो पूर्ण होगा जिसके तहत वाराणसी के प्रमुख मार्ग वाराणसी कैंट, शहर दक्षिणी और उत्तरी विधानसभा के क्षेत्र आएंगे।

12 जगह स्वागत का आयोजन

लंका से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक प्रधानमंत्री के रोड शो पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी। भाजपा की ओर से कई क्विंटल फूल रास्ते में पड़ने वाले घरों तक पहुंचाए जाएंगे। फूलों से 12 जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। और इसके लिए उन सभी घरों और जगहों को चिह्नित कर लिया गया है।

110 जगहों पर सभी समाज के लोग जुटेंगे

रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गए हैं। इन 11 बीट की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों और सीनियर भाजपा पदाधिकारियों को दी गई है। इन 11 बीट में 10-10 पॉइंट यानी लगभग 110 स्थान तय किए गए हैं, जहां सर्व समाज के लोग जुटेंगे।

मिनी भारत में दिखेगी तमिल-तेलुगू, मराठी और बंगाली झलक

रोड शो के दौरान पीएम का मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल-तेलुगू और पंजाबी आदि समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में स्वागत करेंगे। इन पॉइंट्स पर ढोल-नगाड़े बजाने के साथ ही फूल भी बरसाए जाएंगे। वहीं इसके साथ-साथ बनारस के कलाकार और बटुक वैदिक मंत्रोच्चार से पीएम का स्वागत किया जाएगा। मदनपुरा में मुस्लिम समाज के लोगों को भी बुलाया गया है।

5 लाख घरों में बांटे गए निमंत्रण पत्र

मोदी के रोड शो में 10 लाख लोगों को बुलाने का टारगेट है। इसके लिए पूरी काशी को निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। करीब 5 लाख घरों में भाजपा ने निमंत्रण पत्र बांटे हैं। इसके लिए 25 टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों को यूपी सरकार के 4 मंत्री, 3 सांसद और 14 विधायक लीड कर रहे थे। इसे मेगा शो बनाने के लिए भाजपा संगठन के बड़े लीडर पूरी ताकत लगाए हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को रोड शो की तैयारियों की समीक्षा की थी।

सबसे ज्यादा भीड़ दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र यानी श्रीकाशी विश्वनाथ इलाके में जुटाए जाने का प्रयास है। गौरतलब है कि माहौल बनाने के लिए 9 मई से गंगा के दशाश्वमेध घाट पर एक हजार ड्रोन से काशी के विकास, बड़े प्रोजेक्ट और मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को दिखाया जा रहा है।

कल पीएम मोदी भरेंगे नामांकन पत्र, 12 स्टेट के सीएम होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर मंगलवार को नामांकन पत्र भरेंगे। प्रधानमंत्री गंगा सप्तमी के पुण्य मुहूर्त में अपना पर्चा भरेंगे। भाजपा इससे एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी। NDA में शामिल सभी पार्टियों के लीडर भी मौजूद रहेंगे। 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 20 केंद्रीय मंत्री, यूपी सरकार के मंत्री और कई सांसद-विधायक भी रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version