Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: 25 अप्रैल को बदायूं में तो 26 अप्रैल को बरेली में मोदी करेंगे रैली, तैयारियां शुरू

Modi will hold rally in Badaun on 26th April, preparations started

Modi will hold rally in Badaun on 26th April, preparations started

Loksabha Election 2024: बरेली संसदीय सीट पर तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में रुहेखलंड क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बरेली मंडल के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम की जनसभा हो चुकी है।

अब बरेली और बदायूं के साथ आंवला, शाहजहांपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। पार्टी के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के पक्ष में रोड शो करेंगे। वहीं 25 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी के लिए वोट मागेंगे।

भाजपा नेता शुरू कर चुके हैं तैयारियां

प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को एक घंटा बरेली में रहेंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जोरों से जुट गए हैं। प्रधानमंत्री का 26 अप्रैल की शाम 4 बजे रोड शो शुरू हो जाएगा। वहीं पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपने ओर से मंथन भी शुरू कर दिया है। पीएम के इस कार्यक्रम के लिए दूसरे जिलों से भी फोर्स आनी है।

Exit mobile version