Site icon UP की बात

Varanasi LS Election 2024: काशी के 2000 खास लोगों को ‘मोदी की चिट्ठी’, 1 जून को लोगों से ज्यादा-से-ज्यादा वोट दिलाने की अपील की

Nominations of 33 candidates out of 38 candidates standing against PM Modi canceled

Nominations of 33 candidates out of 38 candidates standing against PM Modi canceled

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार है। बता दें कि मोदी ने तीसरी बार वाराणसी संसदीय सीट से अपना नाामंकन पत्र भरा है। वे इस सीट से 2014 के आम चुनाव से लड़ रहे हैं। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता अपना पूरा जोर इस बात पर लगा रहे हैं कि तीसरी बार इस सीट से खड़े प्रत्याशी पीएम मोदी को 10 लाख से ज्यादा वोट मिले। इसी 10 लाख वोटों के गणित को अपने पक्ष में करने के लिए आज पीएम मोदी ने वाराणसी में खास 2000 लोगों के नाम पत्र भेजा है।

मोदी के 200 शब्दों की इस चिट्ठी में लिखा है कि, “1 जून तक अपने परिवार के सदस्यों और संस्था के लोगों को बूथ तक लेकर आए। एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में हो। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं, अभी बहुत कुछ करना बाकी है। ये 2024 का चुनाव कई मायने में खास है।”

वहीं इससे पहले PM मोदी ने स्पेशल 60 लोगों को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में बतौर मेहमान बुलाया गया था। जिसमें काशी के सभी विशिष्ट हस्तियां मंदिर उद्घाटन के मौके पर उपस्थित थे और रामलला के दर्शन किए थे।

बता दें कि PM मोदी अपने हर काशी यात्रा के दौरान प्रतिष्ठित और बौद्धिक वर्ग के साथ मुलाकात करते हैं। काशी में प्रबुद्ध वर्ग को बैठकें में भी बुलाते हैं। घंटों उनसे संवाद करते हैं। ऐसे में, अब उन्हें पीएम मोदी की चिट्ठी देकर वोटिंग के लिए मोटिवेट किया जा रहा है।

काशी में मोदी की चिट्ठी बांटने का काम भाजपा मीडिया सेल कर रहा

वाराणसी में चिट्ठी बांटने का काम भाजपा मीडिया सेल के मेंबर और नई दिल्ली स्थित फोर्टिज हॉस्पिटल के डायरेक्टर और जाने माने आर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ. कौशल कांत और BHU में पत्रकारिता विभाग के डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र और उनकी टीम को सौंपा गया है। उन्होंने दिन-रात चिट्ठी बांटने का काम शुरू कर दिया है। और अभी तक 500 से ज्यादा लोगों को ये चिट्ठी मिल भी चुकी है।

पीएम के चिट्ठी में क्या कुछ लिखा है…

काशी के बेटे के तौर पर खुद को मानता हूं

“आपको अवगत कराना है कि भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है। काशी लोकसभा में पहली जून को मतदान होना है। काशी में आज सबके आत्मीय प्यार ने मुझे बनारसी बना दिया है। केवल सांसद ही नहीं बल्कि स्वयं को काशी का बेटे के रूप में पाता हूं। आप सबसे यह निवेदन है कि पहली जून को एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो। आपके एक वोट की ताकत से आज देश का भविष्य निर्माण हो रहा है। भारत को सामर्थ्यवान बनाने में आपका ही बड़ा योगदान है।”

हम काशी की बात करें, तो मुझसे अधिक आपको पता है। इन 10 वर्षों में काशी के विकास को लेकर हमने जो संकल्प लिए थे, एक-एक कर पूरे हो रहें हैं। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से जो कुछ कर पाया हूं। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। 2024 का चुनाव बहुत मायने में महत्वपूर्ण है। आपके मत और समर्थन से ही विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होगा। 1 जून को स्वयं, परिवार के सदस्यों और अपनी संस्था के लोगों को मतदान स्थल तक ले आने में सक्रिय रूप से योगदान करें। अपनी संस्कृति अपनी परंपरा, अपने गौरव को और अधिक ऊंचाइयां देने के लिए साथ चलें।

Exit mobile version