1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi Lok Sabha Election: मोदी के प्रस्तावक होते हैं खास फिर 2014 का नामांकन हो या 2024 का

Varanasi Lok Sabha Election: मोदी के प्रस्तावक होते हैं खास फिर 2014 का नामांकन हो या 2024 का

Lok Sabha Election:प्रधानमंत्री मोदी ने आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मंगलवार यानी आज वाराणसी से अपना नामांकन पत्र भरा। बता दें कि पीएम मोदी आम चुनाव 2024 से पहले वाराणसी से ही दो बार पर्चा भर चुके हैं और दोनो बार विजयी रहे हैं। वहीं नामांकन केो साथ मोदी के प्रस्तावक भी खास रहते हैं फिर चाहे 2014 में नामांकन के दौरान या 2019 और 2024 के नाामंकन के दौरान।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi Lok Sabha Election: मोदी के प्रस्तावक होते हैं खास फिर 2014 का नामांकन हो या 2024 का

PM Modi Nomination: आम चुनाव 2024 ते तहत भारत के पीएम मोदी ने मंगलवार को अपना नामांकन वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में कर दिया है। गौरतलब है कि आज सातवें चरण के नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ता और आलाकमान नोताओं ने पहले ही तैयारियों को शुरू कर दिया था।

वहीं वाराणसी संसदी सीट से पीएम मोदी तीसरी बार आम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पीएम ने यहां से पहली बार 2014 में आम चुनाव लड़ा था और वे अब तीसरी बार यहां से मैदान पर जंग लड़ने के लिए मौजूद हैं।

नामांकन के दौरान प्रस्तावकों पर बड़ी चर्चा

पीएम मोदी के नामांकन के साथ-साथ पीएम के प्रस्तावकों की भी चर्चा बहुत हो रही है। उल्लेखनीय है कि साल 2024 के आम चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी के नामांकन के दौरान 4 प्रस्ताव कमौजूद रहे। वहीं इन प्रस्तावकों को देखें तो भाजपा सरकार ने इससे जातीय समीकरण को साधने का प्रयास किया है। अब ये कितना सार्थक हुआ है ये तो खैर 4 जून 2024 को ही शाम तक पता चल पाएगा।

ये हैं 2024 के मोदी के प्रस्तावक

1. पंडित गणेश्वर शास्त्री – अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त इन्होंने ही निकाला था, ये ब्राह्मण समाज से आते हैं।
2. दूसरे प्रस्तावक बैजनाथ पटेल हैं। ये OBC समाज से आते हैं और संघ से जुड़े हैं।
3. लालचंद कुशवाहा भी OBC बिरादरी से आते हैं।
4. संजय सोनकर दलित समाज से हैं।

देखा जाए तो मोदी के इन प्रस्तावकों के नाम में बनारस आम चुनाव 2024 के समीकरण छिपे हुए हैं। एक अनुमान के मुताबिक वाराणसी संसदीय सीट पर ब्राह्मण मतदान 3 लाख से अधिक हैं। जबकि 2.5 लाख से अधिक गैर यादव OBC और 2 लाख कुर्मी मतदाता हैं।

वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में में पीएम मोदी के प्रस्तावक

साल 2014 में प्रस्तावक

वर्ष 2014 के आम चुनाव ते तहत पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को नामांकन पत्र भरा था। तब भद्रा प्रसाद निषाद , बुनकर अशोक कुमार, गिरिधर मालवीय और शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र इस सीट पर पीएम के प्रस्तावक रहे थे।

साल 2019 में पीएम के प्रस्तावक

साल 2019 के आम चुनाव में पीएम मोदी ने जब नामांकन पत्र भरा था तब भाजपा कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी मोदी के प्रस्तावक बने थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...