Kanpur LS Election 2024: नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रैली करने जा रहे हैं और यह उनकी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला रोड शो होगा जिसमें वे शामिल होंगे। बता दें कि यह रोड शो शाम के 6 बजे से 7 बजे तक चलेगा। वे इस रैली में कानपुर और अकबरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मागेंगे और उनके साथ सीएम योगी भी उपस्थित रहेंगे।
मोदी आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पहली बार 10 वर्षों में कानपुर में रैली को संबेधित करेंगे और चौथी बार वे कानपुर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मोदी ने जो जनसभा की है वह इस प्रकार है- 19 अक्टूबर 2013 को बुद्धा पार्क में विजय शंखनाद रैली, 19 अप्रैल 2014 को कोयला नगर में चुनावी रैली और 8 मार्च 2019 को लोकसभा चुनाव रैली निरालानगर मैदान में की थी पर वे इस बार रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे।
कानपुर में रोड शो के दौरान मुख्य रथ पर PM नरेंद्र मोदी, CM योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, शहर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले विराजमान होंगे।
1) कानपुर में सबसे ज्यादा करीब 1.20 सिख मतदाता हैं।
2) सिखों ने यहां से किसी सिख को प्रत्याशी बनाने की बात आलाकमान को कही थी। वहीं यहां कोई सिख पार्षद भी नहीं।
3) 25 सितंबर 2023 को भाजपा पार्षद अंकित शुक्ला ने सिख कारोबारी अमोल दीप सिंह भाटिया को ऐसा पीटा था कि उसकी आंख बाहर आ गई थी जिससे सिख समाज बहुत आहत हुआ था।
4) भाजपा नेताओं ने सिख समाज से बनाई दूरी।
5) सिख समाज की बड़ी आबादी गुमटी में है जहां पीएम रोड शो करेंगे। ऐसे में सिख नाराजगी को भी कम करने का प्रयास करेंगे वहीं जनसभा में ऐसा नहीं हो पाता।
6) पीएम गुमटी गुरुद्वारा में पहले माथा टेकेंगे वहां पर कुछ देर रहेंगे और फिर रोड शो की शुरुआत करेंगे।
7) कानपुर में बाजार क्षेत्र को चुनने का एक कारण व्यपारियों को अपने पक्ष में करना।
8) वर्ष 1984 में कानपुर में सिख बड़ी संख्या में मारे गए थे। भाजपा ने SIT गठित करके जांच तेज की पर सिख लोगों ने मांग करते हुए कहा कि 34 साल बाद बुजुर्गों को पकड़ने का क्या लाभ, सरकार दंगा पीड़ितों को मुआवजा दे ताकि उन्हें आर्थिक लाभ मिल सकें।
9) भाजपा ने ट्रेंड बदलते हुए अपने आयोजन किये हैं। अब जनसभा से ज्यादा मोदी के कार्यक्रम पर जोर और वो भी ज्यादातर शाम के समय।
भाजपा के लिए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है। क्षेत्र का मुख्यालय कानपुर में ही है। यहां से 10 लोकसभा सीटें और 52 विधानसभाओं की चुनावी रणनीति तय होती है। मौजूदा समय में ये 10 लोकसभा सीटें भाजपा के पास हैं। कानपुर में रोड शो का प्रभाव कानपुर नगर, अकबरपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, झांसी, हमीरपुर, जालौन, बांदा और फतेहपुर सीटों पर रहेगा।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में इस रोड शो के माध्यम से भाजपा, सिखों के बीच एक अच्छा मैसेज देने का प्रयास कर रही है। ऐसे में सिखों को साधने के लिए भाजपा को इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है। वहीं इस रोड शो को कवर करने के लिए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 2000 सोशल मीडिया वॉलंटियर भी मौजूद रहेंगे ताकि रैली का सीधा लाइव प्रसारण किया जा सके।
कानपुर और अकबरपुर संसदीय सीट की महाराजपुर विधानसभा, छावनी विधानसभा, किदवई नगर, आर्य नगर, सीसामऊ, गोविंदनगर और कल्याणपुर विधानसभा को नरेंद्र मोदी टच करते हुए गुजरेंगे। इससे कानपुर की सातों विधानसभाओं और दो लोकसभाओं को कवर कर लोगों को रिझाने का प्रयास है।
रोड शो अकबरपुर और कानपुर शहर संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। गुमटी से खोया मंडी कालपी रोड तक 1200 मीटर के प्रस्तावित रोड शो में 37 ब्लाक अलग-अलग लोगों के लिए बनाए गए हैं और प्रत्येक ब्लाक की क्षमता 2000 की रखी है।
जीटी रोड से गुमटी क्रासिंग से पार करने पर दाहिनी ओर पीएम मोदी का रथ चलेगा तो बाईं ओर ब्लाक बनाए गए हैं। गुमटी क्रासिंग से एलआईसी बिल्डिंग, संत नगर तिराहा से बाएं मुड़कर कालपी रोड स्थित खोया मंडी पर रोड शो का सामापन होगा। फिर वे यहीं से फ्लीट पर बैठ चकेरी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे। बता दें कि 1.1 किमी. का पूरा रोड शो आयोजित होना है।
पहली बार मतदाता बने युवाओं के लिए एक विशेष ब्लॉक बनाया गया है। इनका प्रधानमंत्री अभिवादन भी करेंगे। ब्लॉक बनाए जाने को लेकर मकसद भी साफ है कि युवा वोटर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। धर्म गुरु, मुस्लिम महिलाएं, व्यापारी, कारोबारी, उद्यमी, जनप्रतनिधियों के भी अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि जहां से रोड शो शुरू होगा। वहां पहले ब्लॉक में वैदिक रीतियों से स्वागत करने के लिए वेदाचार्यों की पूरी टीम मौजूद रहेगी। वे मोदी के आते ही वैदिक मंत्रों से उनका स्वागत करेंगे। वहीं पुष्प वर्षा के लिए विशेष व्यवस्था पार्टी की तरफ से की गई है। वहीं फूलों की बारिश से उनका स्वागत होगा।