1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi LS Election 2024: वाराणसी में आज मोदी का दूसरा दिन, पार्टी के बड़े नेताओं से समझेंगे काशी का मिजाज

Varanasi LS Election 2024: वाराणसी में आज मोदी का दूसरा दिन, पार्टी के बड़े नेताओं से समझेंगे काशी का मिजाज

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी वाराणसी प्रवास पर हैं वहीं आज यानी बुधवार को उनका दूसरा दिन है। वह आज वाराणसी में चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे और अपनी राय रख सकते हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi LS Election 2024: वाराणसी में आज मोदी का दूसरा दिन, पार्टी के बड़े नेताओं से समझेंगे काशी का मिजाज

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी वाराणसी प्रवास पर हैं वहीं आज यानी बुधवार को उनका दूसरा दिन है। वह आज वाराणसी में चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे और अपनी राय रखेंगे। बता दें कि उनके समीक्षा बैठक में सीएम योगी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल के साथ और कई नेता आयोजन में रहेंगे। वहीं इस आयोजन के बाद पीएम मोदी वाराणसी से बस्ती और श्रावस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे।

कल वाराणसी में मोदी ने मातृ शक्ति सम्मेलन का किया था आयोजन

लोस चुनाव के तहत कल मंगलवार दोपहर में पीएम मोदी, वाराणसी दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे। यहां पर कल उन्होंने मातृ शक्ति सम्मेलन के अंतर्गत 25,000 महिलाओं से सीधे संवाद किया। उन्होंने इस सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक यहां का राजपाठ बाबा का है, पर यहां के संपूर्ण व्यवस्था का संचालन मां अन्नपूर्णा के द्वारा ही होता है। आगे उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा कि- ‘इ पहली बार ह जब हम काशी का नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना करले हईं। मां गंगा ही हमार माई हई।’ इसीलिए पहले मैने बोला था कि- मां गंगा ने मुझे काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है।

वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मोदी संध्या बेला में संकट मोचन और काल भैरव मंदिर गए और दर्शन पूजन किया। उसके बाद वे BLW गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए और वहीं उन्होंने यही पर रात्रि विश्राम किया। आपको बता दें कि कल के वाराणसी प्रवास से पहले पीएम मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने यहां भव्य रोड शो का आयोजन किया था। और उसके अगले दिन, 14 मई को बतौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में वाराणसी से नामांकन पत्र भरा था।

पीएम ने कहा कि नारी शक्ति से महिलाओं को मिला आत्म-सम्मान

पीएम मोदी ने कहा कि- उनकी सरकार ने गरीब महिलाओं के लिए फ्री में बैंक खाते खुलवाए, ताकि जो पैसा उन्हें मिले वह सुरक्षित रह सके। उनकी सरकार ने चार करोड़ से ज्यादा घऱ बनाए और रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर कराई, ताकि वे संपत्ति की मालकिन रहें। वहीं सरकार के इस नीति से नारी शक्ति को एक नया आत्मविश्वास मिला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...