Gazipur News: आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने अब्दुल हमीद पर आधारित पुस्तक “मेरे पापा परमवीर” के लोकार्पण के साथ-साथ परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को अपनी श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 जुलाई सोमवार को धामूपुर गांव के शहीद स्मारक में स्थापित परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के जन्म दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर उन्होंने अब्दुल हमीद के जीवन पर आधारित डा.रामचन्द्रन श्रीनिवासन द्वारा लिखित पुस्तक “मेरे पापा परमवीर” का लोकार्पण भी किया।
शहीद अब्दुल हमीद के ज्येष्ठ पुत्र जैनुल हसन व परिजनों द्वारा आयोजित तथा कैप्टन मकसूद गाजी की अध्यक्षता में संचालित सभा में बतौर मुख्य अतिथि संबोंधित करते हुए मोहन भागवत ने शहीद स्मारक के गेट पर लिखी पंक्तियों – शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों को कोट करते हुए कहा कि वास्तव में शहीद अमर हो जाते हैं। वो बलिदान देते हैं तब अमर होते हैं। शहीद का बलिदान महान होता है। उन्होंने स्वयं के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र की रक्षा में अपना बलिदान दिया और अमर हो गये। उनके जीवन पर आधारित पुस्तक देश के नागरिकों में राष्ट्रीयता का संचार करेगी।