यूपी में करीब 17 दिन के लंबे ब्रेक के बाद आज मानसून का आगमन फिर से आगरा के रास्ते हो रहा है। अगले 3 से 4 दिन में मानसून के ये बादल पूरे प्रदेश को अपने आगोश में ले लेंगे। आज 22 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसमें से 12 जिले यूपी वेस्ट के हैं। वाराणसी, जौनपुर और सोनभद्र समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बादल का आना-जाना होता रहा वहीं इसी के साथ तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।
शुक्रवार की बात करें तो 50 जिलों में सिर्फ 5.6 MM बारिश हुई। जो कि औसत से 38% कम है। ईस्ट यूपी में 21% और वेस्ट यूपी में 57% कम बरसात हुई है। सबसे ज्यादा 60 MM बारिश रायबरेली के फुर्सतगंज में नापी गई।
यूपी में मानसून ब्रेक की वजह से पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शुक्रवार को कुशीनगर सबसे गर्म जिला रहा। यहां का तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। लगातार तीसरे दिन लखीमपुर खीरी गर्म रात वाला जिला बना रहा। यहां का पारा 31°C रिकॉर्ड किया गया है।
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार ने कहा कि- दिल्ली और आगरा समेत वेस्ट यूपी में मानसून की एक्टिविटी अब तेज हो गई है। पूरे यूपी में 3 दिनों के बाद मानसून के एक्टिव होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। अगले सोमवार यानी 29 जुलाई से फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग ने कहा कि 30 जुलाई तक यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। 30 जुलाई से 3 जून तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद एक हफ्ते तक तापमान नार्मल बना रहेगा।