Site icon UP की बात

Moradabad Airport: मुरादाबाद से गाजियाबाद और देहरादून के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट, किराया हुआ तय

मुरादाबाद एयरपोर्ट से यात्रियों को नए साल में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वर्तमान में लखनऊ के लिए उड़ान सेवा पहले से उपलब्ध है, लेकिन अब देहरादून और गाजियाबाद के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी। हालांकि, कोहरे के कारण इन उड़ानों को 15 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। फ्लाई बिग कंपनी ने इन सेवाओं के किराए और समय का निर्धारण कर लिया है।

किराया और समय

देहरादून के लिए फ्लाइट का बेस फेयर ₹999 तय किया गया है, जिसमें जीएसटी और अन्य कर अतिरिक्त होंगे। यह फ्लाइट लगभग 1 घंटे 10 मिनट में मुरादाबाद से देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक की दूरी तय करेगी। वहीं, गाजियाबाद की फ्लाइट को पहुंचने में केवल 45-50 मिनट लगेंगे।

फिलहाल संचालित सेवाएं

मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान की सेवा पहले से उपलब्ध है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन—मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती थी। उद्घाटन के बाद से ही इस फ्लाइट में यात्रियों की सीटें फुल रहती हैं। खासतौर पर रक्षाबंधन, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी संख्या देखी गई।

आने वाले प्लान और तैयारियां

फ्लाई बिग ने भविष्य में कानपुर के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इसके अलावा, एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 500 से अधिक किसानों ने सहमति दी है। एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई बढ़ाने और आधुनिक उपकरण लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

मौजूदा समय में मुरादाबाद एयरपोर्ट पर कोहरे में विमान उतारने की क्षमता नहीं है। यहां इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की कमी है, जिससे कम दृश्यता के दौरान फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ती हैं। भविष्य में एयरपोर्ट का विस्तार होने पर इस सिस्टम को लगाने की संभावना है।

यात्रियों के लिए बढ़ती सुविधाएं

गाजियाबाद और देहरादून के लिए फ्लाइट शुरू होने से मुरादाबाद और आसपास के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। एक ही समय में तीन शहरों के लिए फ्लाइट सेवाओं का संचालन मुरादाबाद को एक महत्वपूर्ण ट्रैवल हब बना देगा।

Exit mobile version