1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Police Examination: तीन दिनों में साढ़े उन्नीस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 318 संदिग्धों पर बोर्ड की नजर

UP Police Examination: तीन दिनों में साढ़े उन्नीस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 318 संदिग्धों पर बोर्ड की नजर

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा रविवार को तीसरे दिन भी सकुशल संपन्न हुई। प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा को लेकर कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आयी। यह योगी सरकार की तरफ से पेपर लीक की घटनाओं को रोकने और नकल विहीन परीक्षा कराने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Police Examination: तीन दिनों में साढ़े उन्नीस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 318 संदिग्धों पर बोर्ड की नजर

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा रविवार को तीसरे दिन भी सकुशल संपन्न हुई। प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा को लेकर कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आयी। यह योगी सरकार की तरफ से पेपर लीक की घटनाओं को रोकने और नकल विहीन परीक्षा कराने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सीएम योगी ने हाल ही में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024 को सदन में पारित कर प्रदेश में लागू किया है। इसमें अधिनियम में प्रावधान है कि इसके तहत आने वाले अपराध गैर जमानती होंगे। सीएम योगी के इस कड़े निर्णय से नकल माफिया, सॉल्वर गैंग और पेपर लीक जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों ने पेपर से किनारा कर लिया।

योगी सरकार की सख्ती का ही परिणाम है कि तीनों दिन परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। वहीं नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षार्थियों ने सीएम योगी की तारीफ की। उनका कहना है कि सीएम योगी ने जो कहा, वह करके दिखा दिया।

तीन दिन में 25 से अधिक FIR, 36 पुलिस के हत्थे चढे़

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि तीन दिन में 19,84,645 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 24,64,323 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया। वहीं परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान 318 संदिग्धों को चिन्हित किया गया। हालांकि सभी ने पेपर दिया। बोर्ड सभी संदिग्धों की स्क्रूटनी करेगा।

इसके साथ ही पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तीन दिनों में 25 से अधिक एफआईआर दर्ज की, जबकि 36 आरोपियों को अरेस्ट किया गया। परीक्षा के तीसरे दिन दो पालियों में 6,78,767 परीक्षार्थियों ने एग्जाम सफलता पूर्वक दिया है। इसमें पहली पाली में 3,37,647 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4,10,097 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए गए थे। इस पाली में 84 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गए हैं।

हालांकि इन्हें पेपर में शामिल होने दिया गया है। पर इनपर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी। इसी तरह दूसरी पाली में 3,41,120 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4,10,053 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 101 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये। इन्हें पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में 70.67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

वहीं तीसरे दिन भी परिवहन निगम की ओर से अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा उपलब्ध करायी गई। इतना नहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रिक बस में भी परीक्षार्थियों को फ्री सफर की सौगात दी गयी है।

8 मुकदमे दर्ज किये गये, 10 को भेजा जेल

नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के तीसरे दिन पुलिस ने 8 मुकदमे दर्ज किये जबकि 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें कानपुर में 3, झांसी, बलरामपुर और जौनपुर में 2-2 और अलीगढ़ में एक आरोपी को दबोचा गया।

परीक्षार्थी ने की सीएम योगी की तारीफ

सुल्तानपुर के परीक्षार्थी सूरज ने योगी सरकार की चाक चौबंद व्यवस्था की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए योगी सरकार की ओर से प्रभावी कदम उठाये गये, जिसकी जितनी तारीफ की जाएग कम है।

लखनऊ के राजाजीपुर के शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब हम उस दिन का इंतजार है जब हम यूपी पुलिस का हिस्सा बनेंगे और सीएम योगी के सपनों को साकार करने में अपना भी योगदान देंगे।

अंबेडकरनगर के अमन सिंह ने कहा कि नकल रोकने और पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी की ओर से जो कदम उठाये गये वह काबिले तारीफ है। सीएम योगी ने जो कहा था आखिरकार वह करके दिखा दिया इसलिए हम छात्र कहते हैं, योगी हैं तो मुमकिन है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...