1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डॉक्टर की लापरवाही से गई जच्चा-बच्चा की जान, निजी अस्पताल मरीजों से कर रहे लूट-खसोट

डॉक्टर की लापरवाही से गई जच्चा-बच्चा की जान, निजी अस्पताल मरीजों से कर रहे लूट-खसोट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निजी अस्पताल की लापवाही से जच्चा-बच्चा की जान चली गई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मेडीस्टार हॉस्पिटल का है। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। परिजनों का आरोप है कि मृतका प्रसव पीड़ा होने पर आशा बहू के साथ जिला अस्पताल जाने के लिए निकली थी। लेकिन गांव की आशा बहू उन्हें जिला अस्पताल न लेजाकर सांडी चुंगी पर स्थित मेडीस्टार हॉस्पिटल ले गई। जहां अस्पताल के स्टाफ ने मृतका के परिजनों से 50 हजार रुपए जमा करा लिए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
डॉक्टर की लापरवाही से गई जच्चा-बच्चा की जान, निजी अस्पताल मरीजों से कर रहे लूट-खसोट

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निजी अस्पताल की लापवाही से जच्चा-बच्चा की जान चली गई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मेडीस्टार हॉस्पिटल का है। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी और डिप्टी सीएमओ ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों को शांत कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंगोलापुर थाना कोतवाली देहात निवासी तबस्सुम प्रसव पीड़ा होने पर आशा बहू के साथ जिला अस्पताल जाने के लिए निकली थी। लेकिन गांव की आशा बहू उन्हें जिला अस्पताल न लेजाकर सांडी चुंगी पर स्थित मेडीस्टार हॉस्पिटल ले गई। जहां अस्पताल के स्टाफ ने मृतका के परिजनों से 50 हजार रुपए जमा करा लिए। डिलीवरी के दौरान तबस्सुम के बच्चे की मौत हो गई तो परिजनों ने वहां मौजूद स्टाफ से बात की। आरोप है कि इस बातचीत के दौरान अस्पताल के स्टाफ ने तबस्सुम का कोई इंजेक्शन लगा दिया। उसके बाद प्रसूता की भी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। मौका देखकर अस्पताल प्रशासन ने मृतक जच्चा-बच्चा की डेड बॉडी बाहर निकालकर रख दी और नर्सिंग होम को बंद कर फरार हो गए।

अप्रशिक्षित लोग करते हैं डिलीवरी केस को डील

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रवण देवी मंदिर के पास मेडीस्टार हॉस्पिटल है। जिसमें जच्च-बच्चा की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों की तहरीर पर मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं। निजी नर्सिंग होम संचालकों ने अपने साइन बोर्डों पर कई डॉक्टरों के नाम तो लिखा रखे हैं, लेकिन पैसों के लालच में अनट्रेंड लोग यहां पर जच्चा-बच्चा और डिलीवरी के केस को डील करते हैं। जिनमें अक्सर ही जच्चा और बच्चा की मौत हो जाती है। जरूरत है ऐसे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई करने की। जिससे कि भविष्य में किसी और प्रसूता जान बचाई जा सके।

हरदोई से संवाददाता हर्षराज सिंह की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...