1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: नोएडा में MP-1 एलिवेटेड रोड DND तक होगी एक्सटेंड, IIT रुड़की तैयार करेगी DPR

Noida News: नोएडा में MP-1 एलिवेटेड रोड DND तक होगी एक्सटेंड, IIT रुड़की तैयार करेगी DPR

नोएडा में बनने वाली MP-1 एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की योजना में बदलाव किया गया है। अब यह सड़क रजनीगंधा से नहीं, बल्कि सीधे DND (Delhi Noida Direct Flyway) से जोड़ी जाएगी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा में MP-1 एलिवेटेड रोड DND तक होगी एक्सटेंड, IIT रुड़की तैयार करेगी DPR

नोएडा में बनने वाली MP-1 एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की योजना में बदलाव किया गया है। अब यह सड़क रजनीगंधा से नहीं, बल्कि सीधे DND (Delhi Noida Direct Flyway) से जोड़ी जाएगी। इस बदलाव के तहत सड़क की लंबाई 2.5 से 3 किमी तक बढ़ाई जाएगी। नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना में संशोधन (Modification) किया है, जिसके तहत IIT रुड़की इस रोड की फिजिबिलिटी स्टडी (Feasibility Study) और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा।

रजनीगंधा चौराहे पर तकनीकी चुनौतियां

रजनीगंधा चौराहा इस परियोजना की सबसे बड़ी तकनीकी चुनौती बना हुआ है। यहां MP-1 रोड पर अंडरपास और DSC रोड पर मेट्रो लाइन पहले से मौजूद है।

दो विकल्पों पर विचार

1. मेट्रो लाइन के ऊपर से एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाए।
2. एलिवेटेड रोड को दो हिस्सों में बांटा जाए और अलग-अलग निर्माण किया जाए।

इन विकल्पों की व्यवहार्यता की जांच के लिए IIT रुड़की की टीम जल्द ही सर्वे करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस रिपोर्ट में यह तय किया जाएगा कि यहां एलिवेटेड रोड बनाना संभव है या नहीं।

यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

✅ DND से सीधे सेक्टर-57 चौराहे तक एलिवेटेड रोड बनने से सेक्टर-57, 58, 59, 65, मामूरा और अन्य इलाकों के यातायात को राहत मिलेगी।
✅ रेड लाइट और जाम से छुटकारा मिलेगा।
✅ 30 मिनट का सफर घटकर सिर्फ 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
✅ औद्योगिक (Industrial) और आवासीय (Residential) सेक्टरों से आवाजाही आसान होगी।

परियोजना की अनुमानित लागत और विस्तार

इस परियोजना के निर्माण में लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। सड़क की लंबाई बढ़ने के कारण लागत में और वृद्धि हो सकती है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) में बजट और निर्माण लागत का पूरा विवरण प्रस्तुत किया जाएगा।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

सुबह और शाम के व्यस्त समय (Peak Hours) में रजनीगंधा से सेक्टर-12-22-56 तिराहा तक वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। खासकर शाम के समय यहां ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आता है।औद्योगिक क्षेत्रों और गाजियाबाद (खोड़ा, इंदिरापुरम) से नोएडा और दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

नोएडा में अन्य प्रमुख एलिवेटेड रोड परियोजनाएं

1. भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhagel Elevated Road)

● इस समय DSC रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जारी है।
● यह रोड यातायात को सुगम बनाएगी और सेक्टरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करेगी।

2. चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road)

● यह सड़क दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बनाई जा रही है।
● इस परियोजना का कार्य अगले 3 से 4 महीनों में शुरू होने की संभावना है।

पूर्व में सपा सरकार ने किया था शिलान्यास

✅ इस परियोजना का शिलान्यास वर्ष 2015-16 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया था।
✅ 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद इस परियोजना की समीक्षा की गई।
✅ कुछ समय तक यह परियोजना ठंडे बस्ते में रही, लेकिन अब इसे दोबारा गति दी जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...