Site icon UP की बात

UP NEWS : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का धमाकेदार आगाज, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

लखनऊः केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगीजी, अगले राष्ट्रीय खेल यूपी में आयोजित कराइए। ऐसा हुए 75 साल बीत गए हैं। इस दौरान मंच पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

अगले चार दिनों तक चलेंगी खेल प्रतियोगिताएं

राजनाथ सिंह ने स्टेडियम में रिमोट का बटन दबाकर गुब्बारे उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। स्टेडियम पहुंचते ही उनका हजारों स्कूली बच्चों ने खेल प्रस्तुतियों से स्वागत किया। बच्चों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। पुलिस और PAC के जवानों ने परेड निकालकर सलामी दी। स्टेडियम में अगले चार दिन तक एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, बास्केटबाल, फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो प्रतियोगिता होगी।

प्रतियोगिता में 7500 बच्चे लेंगे हिस्सा

इन खेलों में लखनऊ के 350 स्कूलों के 7500 बच्चे हिस्सा लेंगे। उद्घाटन समारोह में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के अलावा करीब 10 हजार लोग शामिल रहे। रक्षा मंत्री के लखनऊ पहुंचने पर मेयर सुषमा खर्कवाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित ने स्वागत किया।

Exit mobile version