Site icon UP की बात

AGRA NEWS:  नगर आयुक्त ने उद्योगबंधुओं के साथ बैठक कर ,समस्याओं को जल्द ठीक करने के दिए निर्देश 

AGRA NEWS: आज नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने उद्योगबंधुओं के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यकारिणी में आयोजित बैठक के दौरान टैक्स का मुद्दा छाया रहा।

इसी के साथ बैठक के दौरान होटल और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों का कहना था कि तकनीकि कारणों से पोर्टल न चल पाने से वे कर जमा नही कर पाये जिससे उस दौरान मिल रही दस प्रतिशत की छूट का लाभ भी नहीं उठा पाए। अब उन्हें इस छूट का लाभ पुन दिया जाए।

नगर आयुक्त ने विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

आपको बता दें कि इस पर नगरायुक्त ने कारोबारियों को इस विषय में विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा।

इस बैठक के दौरान जल निगम द्वारा भेजे गये बिलों के ऑन लाइन पेमेंट करने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा बिल मांगे जाने की शिकायत की गई। जिसके बाद नगरायुक्त ने इस मामले में विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये।

आगरा में संपत्ति कर की प्रणाली प्रकाशित की गई

दरअसल, एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि नगर निगम आगरा में संपत्ति कर की स्वकर प्रणाली 2014 प्रकाशित की गई है।उसमें संपत्ति कर के नियमों और प़द्धति में व्यापक फेरबदल किया गया है।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम सीमा के तहत आने वाली लगभग सभी कालोनियों और क्षेत्रों को नामबार सूचीबद्ध कर चार समूहों में बांटा गया है जबकि औद्योगिक क्षेत्र को अलग से सूचीबद्ध नहीं किया गया है। जिससे आरोपित करों में भिन्नता है।

पार्क के जल्द सौंदर्यीकरण कराने का दिया आश्वासन

सम्पत्ति कर के नोटिस में भिन्नता की वजह से उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है। नगर निगम ने जब जीपीएस के नोटिसों को गलत मान लिया है तो उसके द्वारा बनाये गये क्षेत्रफल के आधार पर असिसमेंट गलत है।

अतः पुराने असिमेंट को ही मान्यता दी जाए। फाउंड्रीनगर पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग को नगरायुक्त ने मानते हुए पार्क के जल्द सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया। इसी कडी में संजय प्लेस में कपड़ा मार्केट में सम्पत्ति कर के नोटिस भेजे गये हैं उसमें भवन निर्माण 2009 का है जबकि सम्पत्ति कर की मांग 2021 से की जा रही है।

क्षेत्रों में ठीक प्रकार से सफाई कराने के दिए आदेश

ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए गए नालों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो रही इसके कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस पर नगरायुक्त ने संबंधित विभगों के अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिये।किनारी बाजार फव्वारा बाजार में शौचालय की मांग पर नगरायुक्त द्वारा भूमि उपलब्ध कराने पर इसके निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया।

नगर आयुक्त ने कार्रवाई का  दियाआश्वासन 

इस दौरान औद्योगिक क्षेत्रों फाउड्रीनगर, सिंकदरा और नुनहाई में सड़कों के अलावा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक न होने शिकायत पर नगर आयुक्त ने इसे ठीक कराने का आश्वासन दिया।

इसके अलावा फाउंड्रीनगर और नुनिहाई क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने की भी मांग कारोबारियों द्वारा की गई। जिस पर नगरायुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अभियान के तहत हटाया गया अतिक्रमण

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नगर निगम कई बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवा चुके है लेकिन अब आगे की जिम्मेदारी पुलिस की है।

फिर भी वे पुनः अभियान चलवाकर अतिक्रमण हटवा देंगे इसके बाद अगर अतिक्रमण होता है तो उद्योगपति पुलिस अधिकारिययों से मिलें। जीवनी मंडी न्यू मार्केट में विजया बैंक के सामने की बाउंड्रीवाल वहां स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण कराने का भी आश्वासन नगरायुक्त द्वारा उद्योगपतियों को दिया गया।

बैठक के दौरान विभिन्न अधिकारी रहे शामिल

बैठक के दौरान नेषनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता,सिकंदरा फैक्ट्री आनर्स ऐसासियेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सिकंदरा फैक्ट्री आनर्स ऐसासियेशन राजेश मगन, उद्योगपति अमित मित्तल,अमित जैन,संजीव जैन,एससी कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहें।

वही इसके अलावा अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता,प्रभारी पथ प्रकाष पंकज भूषण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा के अलावा कर निर्धारण अधिकारी विजय कुमार, जलकल महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत और जेडओ लोहामंडी अक्षय कुमार भी उपस्थित थे।

 

Exit mobile version