Site icon UP की बात

VRINDAVAN NEWS : महाशिवरात्रि को लेकर नगर निगम ने कसी कमर, नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने परखी व्यवस्थाएं

वृंदावनः ब्रज क्षेत्र के चार शिवालयों में से एक प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर आने वाले शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जहां मंदिर पर विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर महादेव के भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए नगर प्रशासन तमाम तैयारियों में जुटा हुआ है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने अपने अधीनस्थों के साथ वृंदावन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु महादेव के दर्शनों के लिए पहुचंते हैं। श्रद्धालुओं को कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर और आसपास की गलियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी।

नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वृंदावन पहुंचने वाले किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा तो लापरवाही बरतने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सफाई नायकों को मंदिर के आसपास विशेष आफ सफाई के आदेश भी दिए। इससे पहले नगर आयुक्त ने मंदिर पहुंचकर शिव लिंग पर जलाभिषेक भी किया। नगर आयुक्त शंशाक चौधरी ने बताया कि महाशिव रात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रमुख शिव मंदिरों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक, सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, पार्षद शशांक शर्मा, गोपाल शर्मा, सफाई नायक सुभाष बाबू सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भोलेनाथ के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। ब्रज क्षेत्र के शिवालयों में पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा है। इसीलिए नगर आयुक्त खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेने यहां पहुंचे हैं, ताकि शिवभक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Exit mobile version