Site icon UP की बात

VNS NEWS: खराब सड़कों को सही कराएगा नगर निगम, 11 करोड़ की लागत से चमकेंगी 119 सड़कें

वाराणसी जनपद में सड़कों की गुणवत्ता और क्षतिग्रस्त हुए सड़कों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में ऐसे सड़कों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

निगम ने 6.77 करोड़ रुपए से शहर के 32 सड़कों का रेस्टोरेशन तथा 4.31 करोड़ रुपए से 87 सड़कों का पैच वर्क दशहरा व दीपावली से पहले कराने का निर्णय लिया है। इस प्रकार त्योहार से पहले 11 करोड़ से 119 सड़कें चमकाने की तैयारी है।

दुर्गापूजा से पहले 119 सड़कें होगी ठीक

वाराणसी शहर के 100 वार्डों में कुल 387 सड़क के रखरखाव मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम पर है। करीब 4014 किलोमीटर सड़कें निगम की है। वहीं शहर के प्रमुख मार्गों का निर्माण व मरम्मत पीडब्ल्यूडी के जिम्मे है। हालांकि मुख्य मार्ग भले ही चमाचम दिख रही है लेकिन बरसात में तमाम संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

वहीं दुर्गापूजा अक्टूबर में शुरू हो रहा है। शहर में 110 स्थानों पर दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है। दुर्गापूजा स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इसे देखते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बरसात में खराब हुई सड़कों को ठीक कराने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता से ऐसी सड़कों को चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी थी।

निगम के सभी विभागों के अधिकारी को महापौर ने सौंपी जिम्मेदारी

महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि आलोक विभाग को नवरात्र से पहले स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है। खास तौर पर दुर्गा मंदिरों व दुर्गा पूजा स्थलों की स्ट्रीट लाइट की अभियान चलाकर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

इसी प्रकार नगर स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई, कूड़ा उठान, सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरो के आसपास साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, जलकल विभाग के महाप्रबंधक व सचिव से सीवर की सफाई व लीकेज दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया जा चुका है।

Exit mobile version