Site icon UP की बात

मुजफ्फरनगर: मुख्य सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, प्रशासन को कोसते नजर आए गाँव के लोग

मुजफ्फरनगर: मुख्य सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, प्रशासन को कोसते नजर आए गाँव के लोग

मुजफ्फरनगर की नगर पंचायत भोकरहेड़ी क्षेत्र में मुख्य सड़क भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग की हालत इन दिनों दयनीय बनी हुई है। यहां गांव में पानी की निकासी न होने की वजह से मुख्य सड़कों पर गन्दा पानी भर गया है। जिसके कारण काफी दूर तक सड़क खराब होकर कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। वहीं यहाँ आये दिन छोटे-बड़े वाहनों सहित दो पहिया वाहन चालकों के साथ दुर्धटनाएं होती रहती है जिससे परिवहन भी प्रभावित होता है।

 

बता दें कि इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहां रहने वाले लोग भी अब नगर पंचायत को कोस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पानी की निकासी न होने के कारण जहां मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से कीचड़ चारो तरफ फैल गया है। तो वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का यहां से निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी पिछले साल ही पीडब्लूडी द्वारा सड़क बनाई गई थी, लेकिन गांव के पानी निकासी के लिए नगर पंचायत द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

 

गलियों का पानी भी मुख्य सड़क पर

 

आपको बता दें कि यहां कि समस्या इतनी विकट हो चुकी है कि गलियों का पानी मुख्य सड़कों पर बह रहा है। वहीं आने वाले दिनों में इस मार्ग पर कांवड़ यात्रा भी शुरू होने वाली है। ग्रामीणों ने इस गलती के लिए केवल PWD को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया है अपितु इसमें नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों की संलिप्तता का भी आरोप लगाए हैं।

 

वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष सरला देवी की माने तो उनका कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही इस पर नाला निर्माण किया जाएगा और सड़क का नव-निर्माण  भी कराया जाएगा।

 

फिलहाल जब सड़क का निर्माण दोबारा होगा वो बाद की बात है लेकिन वर्तमान में वहां के लोग सड़कों पर भरे कीचड़ से परेशान हैं। पर अधिकारी कुछ सुनने को राजी नहीं हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है।

Exit mobile version