उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पानी की टंकी से पहले ही पाइपलाइन डालकर गांव की सड़कों को खराब करने का ग्रामीणों ने आरोप लगा जमकर हंगामा किया है. यहां ग्रामीणों का आरोप है कि अभी पानी की टंकी का निर्माण भी नहीं हुआ और जल निगम से जुड़े ठेकेदारों ने गांव में पाइपलाइन डालकर सड़कों को खराब कर दिया है.
जिस कारण गांव की महिलाएं, पुरुष और स्कूली बच्चों को गांव से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन यहां फूटी सड़कों के कारण ग्रामीण चोटिल हो रहे है. ग्रामीणों का आरोप है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो वे तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल ये पूरा मामला जानसठ तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना ककरौली के गांव खुजेडा का है जहां जल निगम द्वारा पानी की पाईप लाईन बिछाने को लेकर सड़क तोड़ने का मामला सामने आया है. एक माह बीतने के बाद भी जल निगम के ठेकेदारों द्वारा सड़क ठीक नही कराई गई. जिस कारण ग्रामीणों में भड़के हुए है. ये ही नही गांव में आज ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन भी किया है।
वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आले हैदर ने बताया कि गाँव में पेयजल व्यवस्था हेतु टँकी का निर्माण जारी है. पाइप लाइन बिछाने के लिये गाँव की सड़कों को तोड़ दिया गया है. महीनों से सड़कें यहां टूटी पड़ी हैं. लेकिन बार- बार शिकायत के बावजूद भी कोई यहाँ सुध लेने वाला नहीं है।
वृद्ध व बच्चे सहित बाइक सवार टूटी सड़कों में हुए गड्ढो और उबड़ खाबड़ सड़कों में गिरकर घायल हो रहे हैं सड़क मध्य से टूटने के कारण कई पशुओं के पैर भी घायल हो जाते हैं। स्थानीय तहसील अधिकारीयों सहित प्रशासन इस ओर शीघ्र ध्यान दे अन्यथा ग्रामीण तहसील कार्यालय पर आंदोलन को मजबूर होंगे।