Site icon UP की बात

UP By-Election: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी उपचुनाव में उतारे 3 उम्मीदवार…

By Election 2024: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है। पर, यूपी में चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान पर उतारना शुरू कर दिया है। बता दें कि बसपा के बाद अब चंद्रशेखर आजाद की पार्टी (आजाद समाज पार्टी) ने भी उपचुनाव को ध्यान में रखकर 3 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की ओर से रविवार 18 अगस्त को 3 सीट गाजियाबाद (सदर), मुजफ्फरनगर (मीरापुर) और मिर्जापुर (मझवां) से अपने उम्मीदवारों को उतारा है।

इन्हें बनाया इस सीट से प्रत्याशी

चंद्रशेखर ने आजाद पार्टी से गाजियाबाद के सदर सीट पर सतपाल चौधरी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से जाहिद हसन और मिर्जापुर की मझवां सीट से धीरज मौर्य को चुनावी मैदान पर राजनीतिक रण में उतारा है। वहीं पार्टी की तरफ से कहा गया है कि वह बहुत जल्द अन्य सात सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगा देगी। मझवां सीट से आसपा प्रत्याशी धीरज मौर्य कोन ब्लॉक के पुर्जागीर गांव के रहने वाले हैं। वह साल 2022 से आजाद समाज पार्टी से जुड़कर पार्टी के लिए काम कर रहे थे और वर्तमान में आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

इधर, मायावती की बसपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है. बसपा ने मिल्कीपुर से रामगोपाल कोरी को तो मीरापुर से शाह नजर को अपना प्रत्याशी उपचुनाव के लिए बनाया है। गौरतलब है कि, यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बसपा और आजाद समाज पार्टी में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां बसपा ने लंबे समय बाद उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

तो वहीं लोकसभा चुनाव में जीत से गदगद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है। बता दें कि जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से पांच सीट सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी समाजवादी पार्टी के पाले में थी। वहीं फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर भारतीय जनता पार्टी के पास थी। जबकि मीरापुर सीट बीजेपी के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के झोले में थी।

Exit mobile version