Site icon UP की बात

Namo Bharat: दिल्ली में बजेगी नमो भारत ट्रेन की सीटी, दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा होगी शानदार, PM मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी

दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक शानदार खबर है। गाजियाबाद के बाद अब नमो भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली तक शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इस परियोजना के अगले चरण को हरी झंडी दिखाएंगे और न्यू अशोक नगर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इससे मेरठ साउथ से दिल्ली के आनंद विहार तक का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का विस्तार

फिलहाल यह ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक 42 किमी के मार्ग पर संचालित हो रही है। अब इसका 13 किमी का विस्तार दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक किया गया है। कुल मिलाकर अब यह ट्रेन 55 किमी के मार्ग पर 11 स्टेशनों के साथ संचालित होगी। न्यू अशोकनगर से जुड़ते ही मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के लाखों लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा।

स्टेशनों के बीच किराया (रुपये में)
स्टेशन
आनंद विहार, स्टैंडर्ड 30, प्रीमियम 45
साहिबाबाद, स्टैंडर्ड50, प्रीमियम 75
गाजियाबाद, स्टैंडर्ड60, प्रीमियम 90
गुलधर, स्टैंडर्ड 70, प्रीमियम 105
दुहाई, स्टैंडर्ड 80, प्रीमियम 120
दुहाई डिपो, स्टैंडर्ड 90, प्रीमियम 135
मुरादनगर, स्टैंडर्ड 100, प्रीमियम 150
मोदीनगर साउथ, स्टैंडर्ड 120, प्रीमियम 180
मोदीनगर नॉर्थ, स्टैंडर्ड 130, प्रीमियम 195
मेरठ साउथ, स्टैंडर्ड 150, प्रीमियम 225

आनंद विहार स्टेशन पर यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो की पिंक और ब्लू लाइनों से जुड़ेगी, जिससे गाजियाबाद, वैशाली और कौशांबी के यात्रियों के लिए सफर और भी सुविधाजनक हो जाएगा।

जून 2025 तक ट्रेन को मोदीपुरम तक विस्तार देने का लक्ष्य है।
मेरठ क्षेत्र में एलिवेटेड और अंडरग्राउंड खंड लगभग पूरे हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। रविवार की सुबह सात बजे से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से यूपी गेट तक वाया मोहननगर-वसुंधरा और वैशाली तक रूट डायवर्जन रहेगा। रविवार सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात बंद रहेगा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि जनता को यातायात संबंधी कोई असुविधा न हो।

डाइवर्जन प्लान
मोहन नगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार: सभी प्रकार के हल्के, भारी और व्यवसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यूपी गेट से मोहन नगर प्रवेश द्वार, यहां भी सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

करन गेट गोल चक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन और रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स की ओर जाने वाले मार्ग वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
यातायात पुलिस हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वैशाली मेट्रो तक तैनात रहेगी और 13.5 किमी के मुख्य व संपर्क मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
मेरठ-दिल्ली मार्ग पर वाहनों का संचालन सामान्य रहेगा।

Exit mobile version