Site icon UP की बात

UP LS Election 2024: भाजपा में शामिल होने के अटकलों के बीच नारद राय दी प्रतिक्रिया!

Narada Rai reacts amid speculations about joining BJP!

Narada Rai reacts amid speculations about joining BJP!

LS Election 2024: भाजपा के नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सपा के करीबी नारद राय अब सपा का दामन छोड़कर भाजपा के दामन को थाम लिया है जिससे सपा को बलिया सीट से काफी कड़ी टक्कर चुनाव में मिलने वाली है।

बता दें कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद नारद ने बड़ा बयान देते हुए चेतावनी के लहजे में लिखा कि- लड़ता हूँ तो – ताल ठोक कर लड़ता हूँ! मदद करता हूँ तो – ताल ठोक कर करता हूँ और विरोध भी करता हूँ तो – ताल ठोक कर करता हूँ फिर उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया और कहा कि नारद मां भारती का है। जिससे यह साफ हो गया कि वे किस पार्टी का दामन थाम रहे हैं।

नारद राय ने पार्टी छोड़ने से पहले क्या कहा था?

नारद राय ने सोमवार को खुद को जनेश्वर मिश्र का शिष्य और राजनारायण के आदर्शों को आत्मसात करके सियासी पारी खेलने वाला कहा था। उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि समय-समय पर जिंदगी में संकट का दौर तो आता ही रहता है। पर हम राजनीति करने वाले लोग, उन संकटों का सामना आपके आशीर्वाद के सहारे ही कर पाने में सक्षम हो पाते हैं। उन्होंने आगे कहा की जनता के आशीर्वाद की बदौलत ही विधायक और मंत्री बना पर अब वे अपने उसूलों से समझौता नहीं कर सकते हैं।

भोजपुरी भाषा में नारद ने सपा पर कसा तंज

नारद राय ने सपा को तंज लहजे में कहा कि “तू हमारा इज्जत का ख्याल न करबा तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई। इहे संकल्प लेकर जाइए, हाथ उठाइए और साइकिल में ताला बंद कर दीजिए। और वोट कहां दिआई बताओ भाई लोगों…”। इसके बाद उन्होंने जय श्री राम का जयघोष किया जिससे यह साफ हो गया है कि वह कहां जा रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो नारद राय 29 तारीख को अमित शाह की बलिया में होने वाली रैली में शामिल हो सकते हैं और भाजपा के लिए वोट मांग सकते हैं।

Exit mobile version