1. हिन्दी समाचार
  2. कानपुर
  3. Kanpur News: नेशनल हाईवे की गैप स्लैब टूटी, दो महीने झेलनी पड़ेगी परेशानी!

Kanpur News: नेशनल हाईवे की गैप स्लैब टूटी, दो महीने झेलनी पड़ेगी परेशानी!

एनएचआई अधिकारी अमन रोहिला ने बताया कि सकता है किसी ओवर लोड ट्रक ने जैक लगाया हो, जिसकी वजह से स्लैब टूट गई हो। इसकी मरम्मत की रूप रेखा तैयार कर ली गई है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Kanpur News: नेशनल हाईवे की गैप स्लैब टूटी, दो महीने झेलनी पड़ेगी परेशानी!

देशभर में मानसूनी बारिश हो रही है। कानपुर में भी बारिश हुई, जिसके बाद यहां से गुजरने वाला नेशनल हाईवे-19 के डैमेज होने का मामला सामने आया है। यह हाईवे देश की राजधानी दिल्ली से कोलकाता को जोड़ता है। ओवर ब्रिज पर गैप स्लैब टूटने से हाईवे पर कई फिट चौड़ा गड्ढा हो गया है। जिससे हाईवे में लगा सरिया और मलबा दिखने लगा है।

इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने तत्काल एनएचएआई के अधिकारियों को अवगत कराया। एनएचएआई के अधिकारियों ने रूट डायवर्जन कर मरम्मत का काम भी शुरू करा दिया है। रूट डायवर्जन की वजह से हाईवे पर लोगों को कई किलो मीटर लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। कानपुर रामादेवी के पास ओवर ब्रिज टूटने से उसकी क्वालिटी पर सवाल खड़ा होने लगा है।

आपको बता दें कि गैप स्लैब का टूटना बहुत संवेदनशील घटना मानी जाती है। जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है। अधिकारियों की माने तो पुल और दीवार के बीच की ब्रेक स्लैब टूट गई है। पूरी स्लैब को बदलना पड़ेगा। इस काम में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है। नौबस्ता से रामादेवी के तरफ आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेडिंग लगाई गई है। आपको बता दें कि रामादेवी को भौती से जोड़ने वाले ओवर ब्रिज की लंबाई 23 किलो मीटर है। इस ब्रिज से हर रोज 70 से 80 हजार वाहन गुजरते हैं।

एनएचआई अधिकारी अमन रोहिला ने बताया कि सकता है किसी ओवर लोड ट्रक ने जैक लगाया हो, जिसकी वजह से स्लैब टूट गई हो। इसकी मरम्मत की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। रविवार से 10 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा कंक्रीट तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। गैप स्लैब दो दीवारों के बीच की दूरी भरने के लिए डाली जाती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...