जालौन के कोंच के मोहल्ला गांधीनगर और ईदगाह के पास बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सिटी मजिस्ट्रेट उरई अजीत जायसवाल और पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने दौरा किया। इस दौरान एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा
अधिकारियों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेते हुए हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही। वहीं जानकारी के मुताबिक मलंगा नाले की बाढ़ की चपेट में कोंच नगर के चार मोहल्ले आए हैं। बाढ़ की चपेट में आए करीब 500 लोगों के घरों में पानी घुस गया है, फिलहाल बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जिला प्रशासन ने राहत कैंप बनाए हैं और हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाको में राहत सामग्री भी बाटी है। पर क्या इस दौरे के बाद भी लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी… ये तो वक्त ही बताएगा।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी कोंच पवन किशोर मौर्य ,एस आई हरिशंकर, सभासद गौरव तिवारी, अशोक गुर्जर, हिम्मत यादव,महेंद्र लला सोनी, नरेश वर्मा , अमित उपाध्याय,राजा गुप्ता , बाबूराम पाल ,सरताज लाइट वाले आदि लोग मौजूद रहे।