1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Ki Baat: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के लिए नई प्रवेश गाइडलाइन जारी

Up Ki Baat: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के लिए नई प्रवेश गाइडलाइन जारी

कक्षा 1 में केवल 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों को मिलेगा दाखिला...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up Ki Baat: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों के लिए नई प्रवेश गाइडलाइन जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूलों के लिए नई प्रवेश गाइडलाइन जारी की है, जो शैक्षिक सत्र 2025-26 से प्रभावी होगी।

जिसके तहत अब केवल वही बच्चे कक्षा 1 में प्रवेश ले सकेंगे, जिन्होंने 31 जुलाई तक 6 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो। आपको बता दें कि यह निर्णय बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है, जिसके तहत राज्यभर के स्कूलों को स्पष्ट आयु सीमा का लाभ मिलेगा।

गाइडलाइन के अनुसार:

  • 31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों को ही कक्षा 1 में प्रवेश मिलेगा।
  • इस नई व्यवस्था से हर वर्ष प्रवेश लेने वाले लगभग 40 लाख बच्चों की आयु स्पष्ट रूप से तय हो सकेगी।
  • स्कूल प्रशासन को दाखिले की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी।

यह निर्णय बच्चों की शैक्षिक परिपक्वता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप लिया गया है। इससे बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के अनुसार उचित समय पर शिक्षा प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जा सकेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...