Site icon UP की बात

UPPSC Exam Calendar 2024: RO/ARO परीक्षा की नई तिथि घोषित, जाने कब है पेपर

New date of RO/ARO exam announced, know when paper will be Held

New date of RO/ARO exam announced, know when paper will be Held

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने दो महीने के लंबे वक्त के बाद परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, कल मंगलवार को जारी कर दिया। इस कैलेंडर के तहत जून से दिसंबर तक कुल 14 परीक्षाएं होनी हैं। इसमें पेपर लीक प्रकरण के बाद निरस्त हुई समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को होनी है।

इसके साथ-साथ सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक यानी PCS प्रारंभिक परीक्षा-2024 को 27 अक्टूबर को होना है। फिलहाल पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तिथि तय नहीं है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा अगले वर्ष 2025 में ही पूरी होगी और जिसके कारण एक ही वर्ष में परिणाम देने का रिकॉर्ड इस बार आयोग नहीं बना सकेगा।

11 फरवरी को RO/ARO की परीक्षा लीक

RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को संपन्न हुई थी पर पेपर लीक होने के कारण निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद आयोग ने 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 22 मार्च को प्रस्तावित स्टाफ नर्स यूनानी/आयुर्वेदिक (पुरुष/महिला) परीक्षा, सात अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा, 9 अप्रैल को प्रस्तावित अपर निजी सचिव परीक्षा और 24 अप्रैल को स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) परीक्षा भी निरस्त कर दी गई थी। जिसके बाद अभ्यर्थियों को संशोधित कैलेंडर का इंतजार था।

ऐसे में मंगलवार को आयोग द्वारा जारी संशोधित कैलेंडर में अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 (शार्टहैंड/टाइपिंग) 28 जून से शुरू होगी और लगभग 25 दिन तक चलेगी। जबकि सहायक नगर नियोजक (प्रारंभिक परीक्षा)-2023 को 30 जून को तथा मुख्य परीक्षा 15 सितंबर को प्रस्तावित की गई है। स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 28 जुलाई को होनी है।

25 अगस्त को ये परीक्षाएं प्रस्तावित

बता दें कि चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 व चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 25 अगस्त 2024 को होगी। जबकि स्टाफ नर्स (यूनानी) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा व स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (महिला/पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा 8 सितंबर 2024 को प्रस्तावित है।

चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 छह अक्टूबर को है। उप्र प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा-2021 (अवशेष परीक्षा) 20 अक्टूबर को होनी है और वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 17 नवंबर 2024 प्रस्तावित है।

ये पांच तिथियां आरक्षित

आयोग ने संशोधित कैलेंडर में पांच तिथियों को आरक्षित रखा है। यह तारीख हैं 21 जुलाई, 6 अगस्त, 10 नवंबर, 8 और 15 दिसंबर। इन तिथियों पर यदि जरूरत पड़ती है तो कुछ परीक्षाओं को पूरा कराया जा सकता है।

18 अगस्त को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 18 अगस्त को प्रस्तावित है। आपको बता दें कि 12 पद श्रेणियों के 268 रिक्त पदों पर 10 मई तक आनलाइन आवेदन ओपेन थे।

यूपीएससी की ओर से जारी पद वार रिक्तियों के तहत कुल 268 रिक्त पदों में से अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत 93, ईडब्ल्यूएस की 26, ओबीसी की 77, SC की 67 व ST की पांच पद निर्धारित है। वहीं आयोग ने अपने जारी संशोधित कैलेंडर में सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा को स्थान नहीं दिया है।

Exit mobile version